Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दीपावली का घरेलू शूभ मुहूर्त तथा तंत्र साधना मुहूर्त

दीपावली का घरेलू शूभ मुहूर्त तथा तंत्र साधना मुहूर्त
X

लखनऊ । दीपावली का पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है। पूरा उत्तर प्रदेश रोशनी से झिलमिला रहा है। लक्ष्मी-गणेश के पूजन के लिए लोग तैयारियों में लगे है। इस दौरान लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली की खुशियां बांटने के लिए गोरखपुर के जंगल में वनटांगियां ग्रामीणों के बीच होंगे। वनटांगिएं भी एक बार फिर पूरे उत्साह से दीपावली मनाने को तैयार हैं। इस बीच सजावट और खरीदारी का दौर जारी रहा। धनतेरस पर लोगों ने खील, बताशे, लावा, मिठाई व पूजन सामग्री के साथ-साथ उपहारों की भी जमकर खरीदारी की। बाजारों में जाम जैसी स्थिति रही। खरीदारी का सिलसिला तीन दिन से दिन रात चल रहा। बिजली विभाग को 24 घंटे आपूर्ति देने के निर्देश है। शहर में 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे पर्व पर बिजली आपूर्ति रहेगी।

दीपावली पूजन मुहुर्त

घरेलू शूभ मुहूर्तः शाम 5. 45 से 7.45 बजे

व्यावसायिक मुहूर्तः रात 12 बजे से 2.00 बजे

तांत्रिक विधा मुहूर्तः रात 12 बजे से 2.00 बजे

Next Story
Share it