Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राम मन्दिर नही, ताे बीजेपी को वाेट भी नहीं: तोगड़िया

राम मन्दिर नही, ताे बीजेपी को वाेट भी नहीं: तोगड़िया
X

वासुदेव यादव

अयाेध्या । राम नगरी अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ताेगड़िया ने सरयू तट स्थित परमहंस समाधि के बगल आयाेजित सभा में हुंकार भरते हुए कहाकि राममन्दिर नही, ताे वाेंट नही। हम एेसी सरकार बनायेंगे। जाे सत्ता में आने के बाद तत्काल भव्य राममन्दिर का निर्माण करे। उन्होंने कहाकि साै कराेड़ हिन्दूओं की इच्छा है कि रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने। भगवान राम टाट से मुक्त हों। यह वादा भाजपा और आरएसएस ने सभी से किया था और सत्ता में आने के बाद इन लाेगाें ने अपना वादा छाेड़ दिया। इतना ही नही जाे लाेग इन वादा करने वाले लोगों से राममन्दिर निर्माण की बात करते हैं। ताे उनकाे खाना न मिले, रहना न मिले। यहां तक कि उनकी जुबानें बंद करवा दी जाती हैं। उसका अर्थ है कि राममन्दिर भाजपा का चुनावी मुद्दा था, जिससे हिन्दूआें काे बेवकूफ बनाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहाकि यदि हिन्दूआें काे राममन्दिर के नाम पर काेई बेवकूफ बनाता है। ताे हिन्दुस्तान की जनता काे उन्हें सजा देनी चाहिए और लाेकतंत्र में सजा है वाेंट नही देना।

इसलिए राममन्दिर नही, ताे वाेंट नही। ताेगड़िया ने कहाकि लाेकतंत्र में मैं मानता हूँ कि वाेंट ताे देना ही चाहिए। पीएम मोदी ने राममन्दिर देने का वचन देकर राममन्दिर नही बनाया। अब भाजपा काे कभी वाेंट नही देना हैं। जाे हिन्दूआें की इच्छा पूरी करे। अर्थात अगली सरकार इस देश का हिन्दू बनायेगा। जाे सरकार, सरकार आने के बाद तुरन्त राममन्दिर बनायेगी। पाकिस्तान काे घुटने के बल पर ला देगा, युवाओं को राेजगार, सस्ता पेट्रोल, सस्ती शिक्षा, किसानों काे कर्जा मुक्त करके, लघु उद्याेग व छाेटी दुकानाें की रक्षा करे।

मतलब हमें मन्दिर भी चाहिए और आर्थिक समृद्धि देने वाली सरकार भी। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि भाजपा सरकार ने साढ़े चार वर्षाें में न मन्दिर दिया, न युवाओं को राेजगार। हमें आर्थिक विकास वाली सरकार चाहिए।

हम कहते हैं "नाे टेम्पल, नाे वाेंट"। राममन्दिर नही ताे वाेंट नही। यह करते हुए हम हिन्दूआें काे नये राजनीतिक दल के विकल्प का रास्ता खाेलने का आहवान करना चाहिए। परिस्थिति में से ही जन्म हाेता है।

Next Story
Share it