Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैसले के वक्त जनता दूसरे मुद्दों में उलझ जाती है : अखिलेश

फैसले के वक्त जनता दूसरे मुद्दों में उलझ जाती है : अखिलेश
X

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा देश जान गया है कि भाजपा ने लोगों को ठगा है। जिनसे मुकाबला है उनमें असली मुद्दों से ध्यान बंटाने की ताकत है। इसलिए हमें सावधान रहना है। उन्होंने कहा फैसले की घड़ी में जनता दूसरी बातों में भी फंस जाती है, हमें उससे भी सचेत रखना है।

श्री यादव ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में जीत के लिए वोट बढ़ाना और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती जरूरी है। ईवीएम पर भी शक है। हम बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनावों को पूरी गंभीरता से लेना है। कहीं कोई कमी नहीं रहे। इन चुनावों के मौके पर जनता भाजपा से हिसाब किताब करने के लिए तैयार बैठी है।

इस अवसर पर हिन्दी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 एस. सिमहाद्री, झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव एवं छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद भी मौजूद रहे।

Next Story
Share it