Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में एक दरोगा ऐसा भी जिन्होंने पेश की मिशाल : शैलेन्द्रयादव

यूपी में एक दरोगा ऐसा भी जिन्होंने पेश की मिशाल : शैलेन्द्रयादव
X

रायबरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस पर वैसे बहुत से आरोप लगते है और खाकी के दागदार होने की खबरे भी सामने आती रहती है। पर रायबरेली जनपद में तैनात एक दरोगा जी ने ऐसा नेक काम किया कि खाकी पर लग रहे दाग जहां साफ हो रहे है वही आमजन मानस पर पुलिस का भय भी खत्म हो रहा है। अब ऐसे दरोगा को लोग फरिश्ता से कम नही मान रहे है ।

दरअसल दरोगा का नाम #शैलेश_यादव जी है और यह वर्तमान में रायबरेली जिले के एसपी आफिस में मॉनिटरिंग सेल में तैनात है। इसके पहले रायबरेली के ही गदागंज थाने में तैनात रहे है और उसी तैनाती के दौरान दरोगा शैलेश यादव जी को एक बेसहारा लावारिस दिव्यांग महिला राजेश्वरी मिली जिसके पति व बेटे की एक वर्ष पूर्व हादसे में मौत हो गई थी पीड़िता न तो बोल पाती है न ही ठीक से चल पाती है। इस बेसहारा वृद्धा की हालत को देखते हुए दरोगा शैलेश ने आज पीड़िता के लिए एक परचून की दुकान अपनी तन्खवाह से खुलवा कर रोजगार देने का काम किया। दरोगा जी के इस काम से पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगो का रवैया बदल गया है और दरोगा की लोग खूब सराहना कर रहे है।

Next Story
Share it