Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल 2018 का शुभारंभ बिलारी विधायक मो फहीम ने किया

क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल 2018 का शुभारंभ बिलारी विधायक मो फहीम ने किया
X

मुरादाबाद कुंदरकी क्रिकेट अकादमी कुंदरकी के मैदान पर किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के तत्वाधान में स्कूली बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल 2018 का शुभारंभ बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने फ़ीता काटकर किया इस अवसर पर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाता है क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो सद्भावना और एकता को प्रदर्शित करता है खेलों के माध्यम से भाईचारा बढ़ता है इस दौरान मुरादाबाद क्रिकेट अकैडमी के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने कहा कुंदरकी बिलारी क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर स्कूली बच्चों के लियें ऐसा मंच तैयार करना चाहिये इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के संस्थापक हाजी शरीफ उद्दीन पाशा ने अपने संबोधन में संबोधन में कहा खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करता है उदघाटन मैच रायल बेंगलुरु व चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया इस मैच का टास रायल चलेंजर के कप्तान सादिक़ रजा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने निर्धारित ओवर में 127 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा जिस में सर्वाधिक रन अमान पाशा 39 ने बनाए वहीं दूसरी और चेन्नई सुपर किंग के बॉलर अमन सैनी ने तीन विकेट व नूर मोहम्मद ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग ने शुरूआती ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया चेन्नई सुपर किंग की ओर से नूर मोहम्मद ने नाबाद 30 रन का मोहम्मद सरफराज में 52 रन का योगदान दिया रायल चलेंजर के गेंदबाज़ फ़ैज़ान अशरफ़ ने चार विकेट लियें ओर चेन्नई सुपर किंग ने छः विकेट से मैच जीत लिया और नूर मोहम्मद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैच की अंपायरिंग शिशुपाल सिंह व निजामुद्दीन की स्कोरिंग मुशाहिद हुसैन ने किया कमेंट्री हुस्ने आलम व तहज़ीब पाशा ने की केपीएल चेयरमैन आरिफ़ पाशा में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान प्रधानाचार्य सय्यद आसिफ़ हुसैन अच्छन खान , चेतन गौतम अफ़रोज़ पाशा मौहम्मद हस्सान फ़ैज़ी मोहम्मद इमरान अनीस उल हसन फिरोज फ़हीम खान पाशा जावेद मुग़ल संजीव सिंह सुशील शाने आलम आदि लोग उपस्थित थे...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद


Next Story
Share it