Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बनारसः मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली लंबी सुरंग, मचा हड़कंप

बनारसः मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली लंबी सुरंग, मचा हड़कंप
X


मंदिर निर्माण के दौरान सुरंग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से शिवलिंग नुमा पत्थर की मूर्ति भी बरामद की। पुलिस ने खुदाई का काम रोक दिया। क्षेत्रीय लोग यहां ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं मिलने का अनुमान लगा रहे हैं।

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वार गांव स्थित गर्मनाथ बाबा के मंदिर निर्माण के दौरान पिलर के लिए खुदाई करते समय बीस फीट लंबी और पांच फीट चौड़ी सुरंग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची हरहुआ पुलिस ने खुदाई का काम रोकवा कर पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी। वार गांव के लोग आपसी सहयोग से भीटे पर स्थित अति प्राचीन गर्मनाथ बाबा के स्थान पर मंदिर बनवा रहे हैं। रविवार की सुबह मजदूर पिलर के नींव की खुदाई करा रहे थे।

मजदूरों ने पांच फीट गहरी मिट्टी हटाई तो वहां सुरंग दिखाई पड़ी तथा ठीक उसके बगल में पत्थरों के बने भवन नुमा आकृति भी दिखाई देने लगी। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके से शिवलिंग नुमा पत्थर की मूर्ति भी बरामद की। जो देखने में काफी पुरानी लग रही है। सुरंग और पत्थर के आकृति को देखकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा होने लगी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अगर यहां खुदाई की जाय तो ऐतिहासिक महत्व की वस्तुयें मिल सकती हैं।

यहां पहले भी ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं मिल चुकी हैं। क्षेत्र के डॉ. चंद्र प्रकाश व ब्रिजराज सिंह ने बताया कि बीस वर्ष पहले यहां से कुछ दूर पर खुदाई की गई थी। उस दौरान पाषाण काल की कुछ ईंट व एक घड़े मे अष्ट धातु के सिक्के मिले थे।

वहीं पुरातत्व अधिकारी डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि मंदिर निर्माण के दौरान सुरंग मिलने की जानकारी एसडीएम की ओर से दी गई है। मैं अभी बाहर हूं। मंगलवार को इसकी जांच करवाऊंगा। इसके बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it