Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्वकर्मा समाज का भला सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी मे :राम आसरे विश्वकर्मा

विश्वकर्मा समाज का भला सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी मे :राम आसरे विश्वकर्मा
X

विश्वकर्मा समाज के हर सुख दुख मे साथ खडी है समाजवादी पार्टी:पारसनाथ यादव

जौनपुर: श्री विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन आज शहर के नईगंज तिराहा मैदान मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सुबे के पुर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा सम्मिलित हुये और सुबे के वरिष्ठ समाजवादी नेता पुर्व मंत्री पारसनाथ यादव जी विशेष रुप से आमन्त्रित अतिथि के रुप मे शामिल हुये .. मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुये राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा शिल्पकार समाज की शैक्षणिक और समाजिक स्थिति बहुत खराब है किसी भी सरकार ने हमारे समाज पर ध्यान नही दिया समाजवादी पार्टी जब जब सरकार मे रही उसका लक्ष्य रहा समाज के पिछली पक्ति मे बैठे लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाना रहा और समाजवादी सरकार ने कुछ अतिपिछडी जातियों को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भी दिया लेकिन केन्द्र मे किसी की भी सरकार रही हो सभी ने पल्ला झाडा इसलिए आप सभी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे और होने वाले 2019 के चुनाव मे समाजवादी पार्टी को मजबुत करने का काम करे .. राम आसरे विश्वकर्मा. विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी काटने पर योगी सरकार पर जमकर बरसे और बोले समाजवादी सरकार आने पर अवकाश पुनः घोषित किया जायेगा ,पुर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी पिछडे समाज के लोगो को एकजुट होना पडेगा तभी हक अधिकार मिलेगा जब तक हमारा आवाज उठाने वाला सत्ता मे नही होगा ताकत मे नही होगा तब तक हमारी आवाज अनसुनी कर दी जायेगी और आज केन्द्र सरकार पिछडो के आरक्षण पर हथौडा चला रही है इसलिए समय कि मांग है हम सभी एकजुट रहे और पुर्व मंत्री ने कहा अपना गृह जनपद होने के नाते शिराजऐहिन्द की धरती पर पुर्व मंत्री का हृदय की गहराइयों से स्वागत बंदन अभिनंदन भी करता हु और हर मोड पर आप सभी के साथ खडा मिलुंगा !

कार्यक्रम मे सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,सपा के जिला उपाध्यक्ष सोचन राम विश्वकर्मा,विनित विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा सहित जनपद के कोने कोने से आये विश्वकर्मा महासभा के नेता और हजारों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीत विश्वकर्मा ने किया !!

Next Story
Share it