Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो पक्षों मे पथराव गांव मे पुलिस तैनात।

X

रिपोर्ट मौ0 मोहसिन अंसारी भोजपुर मुरादाबाद

मुरादाबाद: चामुण्डा मंदिर पर साफ सफाई को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो लोग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षो ने अपनी-अपनी छतों से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया. झगड़े की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

युवती पर फब्तियां कसने के मामले ने इतना तूल पकड़ा की दो अलग- अलग समुदाय के लोगो मे जमकर पथराव हुआ। हालाँकि पुलिस के मुताबिक मामला धार्मिक स्थल के विवाद का है। वहीँ गाँव में हुई झड़प के बाद पुलिस तैनात कर दी गयी है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकबेगमपुर मे दो अलग-अलग समुदाय के पक्षों की झड़प ने प्रशासन के हाथ पैर फुला दिए अन्न - फानन मे अधिकारी गांव की तरफ दौड़े और स्थिति को काबू मे किया। सारे मामले को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष पर कई दिनों से युवती पर फब्तियां कसने के आरोप लगा रहा है इस दौरान छुट्टी पर आये गांव निवासी एक कांस्टेबल द्वारा फायरिंग किये जाने की बात भी कही जा रही है।लेकिन पुलिस के मुताबिक़ मामला एक धार्मिक स्थल की सफाई को लेकर हुऐ विवाद का बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने समय रहते गाँव मे पहुँच स्थिति को काबू मे कर लिया और गाँव मे डेरा डाले हुऐ है।वही मामले मे मुकदमा पंजिकृत कर पुलिस ने दोनों पक्षो के कुछ लोगो को हिरासत मे ले लिया है।

Next Story
Share it