Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली कप्तान का नाॅनस्टाप कहर जारी, बिथरी चैनपुर व कैंट बबाल में 37 गिरफ्तार, पर्दे के पीछे के खुराफाती किए जा रहे चिन्हित

बरेली कप्तान का नाॅनस्टाप कहर जारी, बिथरी चैनपुर व कैंट बबाल में 37 गिरफ्तार, पर्दे के पीछे के खुराफाती किए जा रहे चिन्हित
X

बरेली : भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल तथा उनके पुत्र समेत तमाम असरदार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद यूपी भर में चर्चा में आए बरेली जनपद के पुलिस कप्तान मुनिराज गोबू की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज गोबू ने भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल तथा उनके पुत्र का आपराधिक इतिहास खंगलना शुरू कर दिया है।

एसएसपी के निर्देशन और एसपी सिटी अभिनंदन सिंह की अगुवाई में मोहर्रम जुलूस को लेकर हुए बवाल के प्रकरण में कैंट और बिथरी चैनपुर पुलिस ने छोटू उर्फ हनीफ, फहीम शाह, शान उर्फ इस्लाम खां, सलीम, समीर अहमद, साजिद, इरशाद, अरशद, गुड्डू, रियासत, अनीस खां, शाहिल, अल्लाबख्श, अजीम पप्पू, निजाक अहमद, गुलाम साबिर, शहीद अहमद तथा मोहम्मद सिराज समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मुनिराज गोबू और एसपी सिटी अभिनंदन सिंह की अगुवाई में एएसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कैंट देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर जेपी यादव की इस बड़ी कार्रवाई के बाद बिथरी चैनपुर व कैंट इलाके में हड़कंप मचा है। आलम यह हो गया है कि पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के बाद गिरफ्तारी के भय से तमाम लोगों ने घरों को टाटा कह दिया है और नाते रिश्तेदारों के यहां शरण ली है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज गोबू ने पर्दे के पीछे के बबालियों को चिन्हित करने में डिप्टी एसपी एलआईयू यशपाल सिंह के साथ ही खुफिया विभाग के दूसरे मातहतों को जुटा दिया है। संभव है कि पर्दे के पीछे के कुछ अन्य खुराफातियों को चिन्हित करने के बाद जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि बिथरी चैनपुर प्रकरण के ताजा हालातों को लेकर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह तथा गृह विभाग के संबंधित आला अधिकारियों ने स्थानीय जिम्मेदार अफसरों से पूरी रिपोर्ट तलब की है। साथ ही साथ साफ निर्देश दिये हैं कि पल-पल की स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को तनावग्रस्त क्षेत्र में पूरी चौकसी बरतने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल का मूवमेंट बनाए रखने को भी कहा गया है।

यूपी के बरेली में बिथरी चैनपुर और कैंट इलाके में ताजिया जुलूस विवाद का यह प्रकरण लखनऊ से लेकर दिल्ली तक गूंजा है। अभी भी तमाम बिंदुओं पर स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों से शासन में बैठे जिम्मेदारों की बातचीत का दौर जारी है।

Next Story
Share it