Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई पुलिस ने पकड़ी 11 लाख कीमत की अबैध शराब

सैफई पुलिस ने पकड़ी 11 लाख कीमत की अबैध शराब
X

हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही थी अबैध शराब

जैविक खाद की बिल्टी पर शराब का हो रहा था कारोबार

खुद अमृतसर का ट्रक मालिक ही कर रहा था कारोबार

शराब माफियाओं के तार पंजाब व हिमाचल प्रदेश से जुड़े : राम बदन सिंह एसपी ग्रामीण

सैफई ( इटावा) थाना सैफई पुलिस ने एक अभियुक्त समेत 352 पेटी (16896 क्वार्टर) शराब भरे ट्रक की बरामदगी कर सफलता प्राप्त की है। यह शराब जनपद इटावा में सप्लाई होने आए थी उससे पहले ही अभियुक्त सैफई पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हिमाचल प्रदेश का मार्का 'चक दे' नामक ब्रांड का शराब से भरकर अमृतसर से ट्रक नम्बर पीबी 02बीवी 7833 को लेकर ट्रक मालिक गुर्राज सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम चमियारी थाना अजलाना जिला अमृतसर पंजाब से लेकर फर्जी बिल्टी बनवाकर रबाना हुआ। फर्जी बिल्टी शिव हरियाणा केरियर कंपनी के नाम से जैविक खाद की 600 बैग क़ीमत एक लाख बीस हजार रुपये अमृतसर से रांची के लिए बनाये गए थी ताकि पुलिस को शक न हो। गाड़ी को इफको की खाद बाली खाली बोरी की त्रिपाल से ढका गया था।

लेकिन मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए थानाध्यक्ष सैफई महेशवीर सिंह व उपनिरीक्षक मुनीश्वर, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह देवेश सिंह नितिन कुमार ने ट्रक मालिक को शराब समेत पकड़ लिया। शराब की कीमत 11 लाख रुपये आंकी गयी है हिमाचल से तस्करी करके लाई जा रही थी शराब लदा यह ट्रक कई जिलों की सीमाओं से गुजरा लेकिन चेकिंग नही की गई। लेकिन सैफई पुलिस की सक्रियता से शराब कारोबारी ट्रक मालिक को पकड़कर लिया

थाना सैफई में अभियुक्त के खिलाफ मुअस 235/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया है। एसएसपी इटावा अशोक कुमार त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने थाना सैफई पुलिस टीम को बधाई दी है।

Next Story
Share it