Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनुपूरक बजट पारित, सपा ने बजट किसान-युवा विरोधी बताया

अनुपूरक बजट पारित, सपा ने बजट किसान-युवा विरोधी बताया
X

लखनऊ । यूपी विधानसभा में विपक्ष की नामौजूदगी मे चालू वित्तीय वर्ष के लिए 34784 करोड़ 51 लाख 49 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पारित हो गया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विनियोग (2018-19 का अनुपूरक) विधेयक, 2018 पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट की विशेषता बताते हुए इसे पारित करने की सदस्यों से अपील की। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस बजट को किसानों की खुशहाली से जोड़ा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने के लिए भी इस बजट में प्रावधान है। यह बजट ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों में संचालित विभिन्न योजनाओं को भी गति देगा।

किसान-जवान विरोधी बजट : सपा

नेता विरोधी दल अहमद हसन ने कहा कि यह सरकार किसान व नौजवान विरोधी है। मुख्य बजट में भी किसानों की अनदेखी की गई थी। किसानों की ऋण माफी के नाम पर मजाक किया गया। यह सरकार खोखले वादे करने वाली है। अभी तो मूल बजट का ही 90 फीसद हिस्सा खर्च नहीं हो सका है। फिर इस अनुपूरक बजट का क्या औचित्य है। विधानसभा में पास उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2018 सदन की मेज पर रखा गया। यह विधेयक गुरुवार को सदन में पास कराया जाएगा। इसी विधेयक पर चर्चा में बुधवार को अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के साथ भद्दा मजाक है। यह सरकार गलत बयानी और धोखे के लिए जानी जाती है। मैं इस जनविरोधी व किसान विरोधी बजट का पुरजोर विरोध करता हूं।

Next Story
Share it