Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में लगा भक्तों की भारी भीड़।

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में लगा भक्तों की भारी भीड़।
X

सुमित यादव की रिपोर्ट

उन्नाव : जनपद मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर कस्बा अचलगंज स्थित रामेश्वर बाबा मंदिर क्षेत्र में आस्था और विश्वास का प्रतीक है।पूरे वर्ष जहां रोज भक्तों की भारी भीड़ रहती है।लेकिन सावन माह में यहाँ भक्तों की विशेष भीड़ रहती है।लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक हैं रामेश्वर बाबा मंदिर।

मंदिर अपनी विशेष बनावट के कारण लोगो की आस्था का विशेष महत्व रखता है।मंदिर का प्रवेश द्वार विशालकाय बना हुआ है।और मंदिर का गुम्बद 10 फुट की ऊँचाई पर स्थित है जिसका प्रवेश द्वार बेहद छोटा है।परंतु शिवलिंग की ऊँचाई लगभग 4 फिट है।मंदिर का निर्माण कुछ इस तरह किया गया है कि सुबह सूर्य की पहली किरण सीधे शिवलिंग पर पड़ती हैं।लोगों में चर्चा है कि शिवलिंग दिन के दो बार अपना रंग बदलता है।

बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व रामेश्वर नामक ब्यक्ति द्वारा कराया गया था।हड़हा निवासी रामेश्वर गाड़ी बैल से शिवलिंग ले कर जा रहे थे।तो कस्बा अचलगंज में उनकी गाड़ी धस गयी।जो बहुत प्रयासों के बाद भी नही निकल सकी।मजबूर हो कर उस शिवलिंग को वही स्थापित कर दिया गया।

सावन के महीने में इस मंदिर में भारी भीड़ बनी रहती हैं।सुबह से ही मंदिर में बम बम भोले,हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहता है।

Next Story
Share it