Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ईंट भट्ठे पर बदमाशों ने गोली मारकर की श्रमिक की हत्या

ईंट भट्ठे पर बदमाशों ने गोली मारकर की श्रमिक की हत्या
X

नानपारा के अमवा हुसैनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने धावा बोला। मौके पर मौजूद श्रमिकों के साथ बदमाशों ने मारपीट की। एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक श्रमिक को बदमाशों ने लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी मिलते ही एएसपी रवीन्द्र सिंह, सीओ नानपारा विजय प्रकाश, नानपारा कोतवाल आरपी यादव मौके पर पहुंचे। घायल को नानपारा सीएचसी भेजा गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एसपी सभाराज ने फिंगर प्रिंट यूनिट के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने नानपारा पुलिस को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।

नानपारा कोतवाली के माघी गांव निवासी इलियास का अमवा हुसैनपुर के पास अमन ब्रिक फील्ड नामक ईंट भट्ठा है । सोमवार की रात लगभग एक बजे असलहों व लाठी डंडे से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने भट्ठे पर धावा बोला। लोगों की आहट सुनकर वहां पर काम करने वाले केशवापुर निवासी 38 वर्षीय गंगाराम पुत्र सुंदर व अमवा हुसैनपुर निवासी 30 वर्षीय कुरकुट पुत्र झगरू कर्मचारी वहीं सो रहे थे । उनकी आंख खुल गयी गंगाराम ने बदमाशों का प्रतिरोध किया। इसके बाद एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। बदमाशों ने कुरकुट को भी जमकर पीटा।

वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस अधीक्षक सभाराज यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली । फिंगरप्रिंट यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक गंगाराम के पिता सुंदर की तहरीर पर कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ।

Next Story
Share it