Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भूतपूर्व सैनिक संघ ने फूंका पाकिस्तान का झंडा

भूतपूर्व सैनिक संघ ने फूंका पाकिस्तान का झंडा
X

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भूतपूर्व सैनिक संघ की तरफ से राजधानी लखनऊ में बाइक रैली निकाली गई. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही राजधानी के युवाओं ने पाकिस्तान का झंडा भी जलाया. हाथों में तिरंगा लिए यह बाइक रैली लखनऊ में गोल्फ सिटी से शुरू होकर इंदिरा नगर पहुंची. यहां से यह गोमती नगर होते हुए 1090 चौराहे पर आकर खत्म हुई. इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसके बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया गया.

भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि बाइक रैली का उद्देश्य युवाओं को देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करना है. उनको यह अहसास कराना है कि आजादी के लिए कितने ही शहीद हो गए और आज उस आजादी को बनाए रखने के लिए देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. मेजर आशीष ने कहा कि आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस भी इसलिए अपना विरोध जताने के लिए हमने उनका झंडा जलाया है.

उधर स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर भर में तमाम आयोजन हो रहे हैं. इनमें राजनीतिक दल भी पीछे नहीं हैं. बीजेपी इस दिन को भारत गौरव पर्व के रूप में मनाएगी. इसके लिए भाजपा ने अलग अलग मोर्चों के कार्यकर्ताओं के साथ चार दिन का कार्यक्रम तय किया है. पहला कार्यक्रम वृक्षारोपण का है जिसके लिए योगी सरकार ने नौ करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है. उसमें शिरकत करते हुए बीजेपी अपने हर एक बूथ पर 11 पौधे लगाएगी. सूबे में बीजेपी के लगभग एक लाख 40 हजार बूथ हैं. बीजेपी किसान मोर्चा 16 अगस्त को शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण, स्वच्छता और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले परिवारों और शहीद सैनिकों के परिवार के साथ वक्त बिताएगा और उन्हें घर जाकर सम्मानित करेगा.

यह कार्यक्रम हर जिले के लिए तय किया गया है. 17 अगस्त को तिरंगा झंडे के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रभात फेरी निकालेंगे और 18 अगस्त को महिला मोर्चा कवि सम्मेलन और गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी. बीजेपी अपने इन कार्यक्रमों के बहाने जनता से रुबरु होगी और उन्हें इन कार्यक्रमों में शामिल भी करेगी.

Next Story
Share it