Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अतीक पर योगी सरकार का शिकंजा, रिहाइशी कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

अतीक पर योगी सरकार का शिकंजा, रिहाइशी कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
X

योगी सरकार ने मंगलवार को भूमाफियाओं के खिलाफ अपने अभियान में और तेजी लाते हुए माफिया डॉन के तौर पर बदनाम इलाहाबाद के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर अपना शिकंजा कसा. अफसरों ने इसके तहत अतीक अहमद द्वारा अवैध तरीके से बसाई जा रही कई रिहाइशी कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई में कई विभागों की टीमों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस-पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किये गए थे.

अतीक अहमद के खिलाफ की गई कार्रवाई में उनके द्वारा बसाई गई पांच कॉलोनियों को गिराया गया है. अभियान में तीन दर्जन से ज्यादा बुलडोजर लगाए गए थे. हालांकि इन कॉलोनियों में अभी अधिक मकान नहीं बने थे और तमाम लोगों ने सिर्फ बाउंड्री कराकर ही जगह छोड़ दी थी. अफसरों के मुताबिक इनमे से ज्यादातर अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति थी.

100 बीघे से ज्यादा एरिया में बसाई जा रही इन कालोनियों में कुछ जमीनें ग्राम सभा की थी और कुछ स्टेट लैंड थी. इसके अलावा अतीक ने अपने करीबियों के नाम पर किसानों की उपजाऊ जमीन दबाव डालकर लिखवा ली थी. साल 2008 में तत्कालीन मायावती सरकार ने इन कालोनियों में किसी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी थी. बाहुबली अतीक की जिन कालोनियों पर बुलडोजर चला है उनमे अलीना सिटी और अहमद सिटी प्रमुख रुप से शामिल है.

अतीक अहमद पिछले साल फरवरी महीने से जेल में हैं और देवरिया जेल में बंद हैं. दस दिन पहले यूपी एसटीएफ की एक टीम ने इलाहाबाद आकर अतीक की बेनामी सम्पत्तियों की जांच की थी. जो कार्रवाई आज हो रही है, वह सभी यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के चुनाव सिटी वेस्ट इलाके में आती है. अभियान के दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हलांकि अभियान के दौरान कुछ लोगों ने एतराज भी जताया, लेकिन अफसरों ने सभी को मौके से हटा दिया और विकास प्राधिकरण के बुलडोजर लगातार अपना काम करते रहे.

Next Story
Share it