Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी विधायक फहीम ने गोष्ठी कर मनाया आजम खान का जन्मदिन

मुरादाबाद बिलारी विधायक फहीम ने गोष्ठी कर मनाया आजम खान का जन्मदिन
X

बिलारी। नगर के मुरादाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अनेकों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान का जन्मदिन मनाया गया। जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश व केंद्र की सरकार फेल हो चुकी है। सरकार अपराध पर अंकुश नहीं लगा पाई है। माता बहनों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। जगह-जगह सामूहिक दुष्कर्म की सूचनाएं मिल रही है। लेकिन सरकार अपने कान बंद किए हुए हैं। गन्ना भुगतान को लेकर कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 15 दिन के अंदर गन्ना भुगतान किया जाएगा, लेकिन 15 हजार करोड रुपए का बकाया है। किसान भुखमरी के कगार पर है। गन्ना भुगतान को लेकर सपाइयों ने 29 जुलाई को मिलों के गेट पर धरना दिया था। अब अपनी मांगों को लेकर 20 अगस्त को तहसील स्तर पर समस्त तहसीलों पर विशाल धरना प्रदर्शन सपाइयों द्वारा दिया जाएगा। विधायक फहीम इरफान ने बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में ही सभी का हित संभव है। समस्त कार्यकर्ताओं से 20 अगस्त को होने वाले धरने को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, डॉ अनीस अहमद, देवेश शर्मा, मोहम्मद रेहान पाशा, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, राधेश्याम यादव, धर्मवीर यादव, रुस्तम मलिक, हप्पू राजा, नूर मोहम्मद, डॉ शमशेर मलिक, नफीस भाई, पूर्व प्रधान रियाज अहमद, कारी हसन रजा, कारी रईस अशरफ, बब्बू हुसैन, इसरार अहमद सभासद, नदीम फारूकी सभासद, खलील अहमद, एजाज अहमद, यामीन अंसारी, यासीन अंसारी, मोबीन अहमद, इरफान अंसारी, अफसर अंसारी, नफीस अहमद, नबी हसन, कासिम अंसारी, अकरम सैफी, मुसैयद अली खान, मुन्ना सभासद इनवर्टर वाले आदि सहित अनेको सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it