Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारी बारिश से मुंबई बेहाल, पेड़ गिरने से दो की मौत

भारी बारिश से मुंबई बेहाल, पेड़ गिरने से दो की मौत
X

मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेल की पटरियों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। बारिश की वजह से ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खाराबी के चलते ट्रेनें लेट हो गई हैं। कल रात को मुंबई में काफी बारिश हुई थी। जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है।

बारिश की वजह से जहां अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में ट्रैफिक रुक गया है। वहीं हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन नदी के रुप में बदल गए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह 5.30 बजे कोलाबा में 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम की बारिश हुई। अभी यहां भारी बारिश जारी रहेगी। पूर्व चेबूर की पोस्टल कालोनी में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है जिसकी वजह से कई गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं।

बारिश की वजह से एक पेड़ गिरने से दो की मौत जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। यह घटना एमजी रोड के पास बने मेट्रो सिनेमी की है। ठाणे और बायकुला स्टेशन पर भारी बारिश की वजह से ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। मुंबई ही नहीं गुजरात के वलसाड में भी भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग के डेटा के अनुसार देश के 25 प्रतिशत से कम हिस्से में अब तक सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हफ्ते के आखिर में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। चिलचिलाती हुई गर्मी का सामना कर रहे मध्य और उत्तर भारत को आने वाले 2-3 दिनों में राहत मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि 29 जून को मानसून दिल्ली और एनसीआर पहुंच जाएगा।

Next Story
Share it