Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नहीं होने देंगे नियम विरुद्ध अधिग्रहण-सपा

नहीं होने देंगे नियम विरुद्ध अधिग्रहण-सपा
X

संत रविदास मंदिर परिसर विस्तारीकरण में मंडलायुक्त वाराणसी से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर ने दिया आश्वासन।

वाराणसी विगत एक माह से वाराणसी के दैनिक समाचार पत्रों द्वारा ग्राम -सीरगोवर्धनपुर थाना लंका स्थित संत रविदास मंदिर के सुंदरीकरण एवं विस्तारीकरण के संबंध में छापे जा रहे समाचारों से कि बहुत ही जल्द लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण कर मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा तथा मंदिर को भव्य रूप देने के लिए लगभग 100 आवासों को भी अधिग्रहित कर मंदिर परिसर में मिलाया जाएगा इन समाचारों को छपने के बाद से ही स्थानीय भूमि एवं भवन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और उस आग में घी डालने का काम एक स्थानीय मंत्री द्वारा अवलोकन एवं स्थानीय मुआयना करने के बाद किसानों और भवन स्वामियों में गहरा रोष व्याप्त हुआ 100 से भी अधिक की संख्या में जुटे भूस्वामियों एवं भवन स्वामियों की एक बैठक समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और सीर गोवर्धन पुर ग्राम के पैतृक निवासी इंजीनियर श्री सतीश फौजी जी के आवास पर हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए निर्णय हुआ कि किसानों की मांगों/ उनकी भूमि छीनी जाने की आशंकाओं के प्रति वर्ष 1996-97 में जब संत रविदास मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था तो तत्कालीन सरकार द्वारा किसानों की भूमि को जबरन अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए गए जन आंदोलन के तर्ज पर इस बार भी आंदोलन छेड़ने की भूमिका पर विचार विमर्श हुआ ।

विदित है कि संत रविदास मंदिर के विस्तारीकरण में वर्तमान सरकार स्थानीय प्रशासन द्वारा योजना बनाकर किसानों की भूमि जबरन अधिग्रहित की जाने की मंशा को अरविंद यादव 'मुन्ना 'प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा एवं अजय फौजी पुत्र श्री सतीश फौजी पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी )वाराणसी द्वारा लखनऊ पहुंचकर 18 जून 2018 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर उक्त घटना से अवगत कराया गया था। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि समाजवादी पार्टी किसानों एवं गरीबों की लड़ाई लड़ेगी साथ ही साथ सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मन्डलाआयुक्त वाराणसी से मिले और उनसे इस योजना के बारे में स्पष्टीकरण मांगे।

अतः आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संलग्न ज्ञापन/ मांग पत्र के साथ सपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:30 बजे मंडलायुक्त वाराणसी के कैंप कार्यालय पर जाकर मिला और पूरी स्थिति से उनको अवगत कराने के साथ ही साथ इस बात को भी स्पष्ट करने की मांग की कि यदि सरकार की इस तरह की कोई योजना बनाती है तो स्थानीय किसानों निवासियों एवं सरकारी प्रतिनिधियों की एक महापंचायत करके उनको विश्वास में लेकर ही किसी कार्य योजना को अंजाम दिया जाए।

मंडलायुक्त वाराणसी महोदय ने ज्ञापन/ मांग पत्र को बहुत ही गंभीरता पूर्वक पढ़ने के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि यदि सरकार द्वारा संत रविदास मंदिर के सुंदरीकरण एवं विस्तारिकरण को लेकर कोई भी योजना बनाई जाती है तो स्थानीय निवासियों एवं किसानों के हित-लाभ का पूरा ध्यान रखा जाएगा ।पूर्ववर्ती व वर्तमान सरकार द्वारा जिस तरीके से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एवं आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु किसानों की सहमति से उचित मुआवजे के साथ भूमि अधिग्रहित की गई है। उसी तर्ज पर यह योजना भी बनाई जाएगी प्रतिनिधिमंडल ने उनको विगत माह सपा द्वारा चलाए गए हल्ला-बोल, पोल खोल जन आंदोलन के प्रति संज्ञान लेकर जनहित में उठाए गए प्रभावी कदम के लिए भी आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल ने सर्वश्री डॉक्टर पीयूष यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,श्री राजकुमार जायसवाल महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्री सतीश फौजी जी (पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी), पार्टी अजय फौजी प्रदेश सचिव युवजनसभा, अरविंद यादव मुन्ना प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, राधे मोहन चौहान ,हीरू यादव, सौरभ राय ,रत्नाकर पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।

Next Story
Share it