Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खाली होने लगा मुलायम सिंह का बंगला, सहारा शहर ले जाया जा रहा है अखिलेश यादव के बंगले का सामान

खाली होने लगा मुलायम सिंह का बंगला, सहारा शहर ले जाया जा रहा है अखिलेश यादव के बंगले का सामान
X
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के माल एवेन्यू स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन का बोर्ड लगा दिया गया। इस बीच अखिलेश यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का आवास भी खाली होने लगा है।
वह शहीद पथ पर अंसल टाउनशिप में शिफ्ट हो सकते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व सीएम राजनाथ सिंह के आवास से भी अधिकतर सामान उनके विकल्प खंड, गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंच गया है।
एऩी तिवारी के 1, माल एवेन्यू आवास पर के भीतर पहले पंडित नारायण दत्त तिवारी सर्वजन विकास फाउंडेशन का बोर्ड लगा हुआ था। अब यह बोर्ड बाहर लगा दिया गया है। 24 मई को तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बंगला खाली करने के लिए वक्त मांगते हुए जो पत्र लिखा था, उसमें भी इस फाउंडेशन का जिक्र है।
उन्होंने कहा था कि एनडी तिवारी द्वारा स्थापित फाउंडेशन 1, माल एवेन्यू से संचालित हो रहा है। इस बीच आवास खाली करने के लिए दी गई 15 दिन की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली होने लगे हैं।
अखिलेश यादव के बाद मुलायम सिंह यादव के आवास से भी ट्रकों में भरकर सामान शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकृत तौर पर तो पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चर्चा है कि वह अंसल टाउनशिप में नया ठिकाना बनाएंगे। अखिलेश यादव का सामान सहारा शहर जा रहा है।
राजनाथ सिंह के 4, कालीदास मार्ग आवास से भी काफी सामान जा चुका है। बृहस्पतिवार को इस बंगले से राजनाथ सिंह की नेम प्लेट हटा दी गई। सूत्रों के मुताबिक दो जून तक मुलायम, राजनाथ व अखिलेश अपना आवास पूरी तरह खाली कर सकते हैं।खाली होने लगा मुलायम सिंह का बंगला,
Next Story
Share it