Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धनंजय सिंह यूथ ब्रिगेड लगाया आरोप योगी राज में जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का कौन चला रहा फेसबुक अकाउंट

धनंजय सिंह यूथ ब्रिगेड लगाया आरोप योगी राज में जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का कौन चला रहा फेसबुक अकाउंट
X
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना में एक बड़ा नाम है प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी । कहते हैं मौजूदा समय के माफियाओं में सबसे क्रूर सरगना अगर कोई है तू वह मुन्ना बजरंगी है। मुन्ना बजरंगी जयराम की दुनिया में शौकिया आया और आते ही इसने अपना अलग साम्राज्य स्थापित कर लिया। मुन्ना बजरंगी इन दिनों अपने फेसबुक अकाउंट को लेकर लगातार चर्चा में है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर जो पोस्ट बजरंगी के फेसबुक पे डाला गया उससे प्रतीत होता है कि जैसे खुद बजरंगी ने इसे किया हो।

धनंजय सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक पिंकू सिंह ने कहा रामराज्य में गुंडा जेल में कर रहा है शोसल मीडिया का प्रयोग। शहीद स्वर्गी राजकुमार सिंह ,शहीद स्वर्गी कैलाश दुबे जी, भाजपा के पूर्व विधायक कृषणा नन्द राय जी ,स्वर्गी रामचंदर सिंह भुतहा ,भानु सिंह जी सलामतपुर का हत्यारा , गुंडा मुन्ना बजरंगी कैसे मोबाइल यूज कर रहा है जेल में ।
जेल की सलाखों के पीछे रहने के बावजूद पेज का रोजाना अपटेड होना पुलिस के लिए चिंता का विषय है। एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये हैं। इस पर एसटीएफ सरीखी विशेषज्ञ एजेंसी मामले के तकनीकी और कानूनी पहलू की जांच करने के साथ इस मामले में विधिक कार्रवाई करेगी। बजरंगी की फेसबुक अकाउंट से जिस तरह थी पोस्ट डालें जाते हैं उससे ऐसा पता चलता है कि वह मौजूदा सरकार को प्रभावित करने के लिए या कार्य कर रहा है। वैसे मुन्ना बजरंगी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आरोपी है। मोहम्दाबाद विधायक और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने भी सरकार से अपील किया है कि उनके पति के हत्यारों को तिहाड़ जेल भेज दिया जाय ताकि गवाहों को प्रभावित न किया जा सके। जेल मे बन्द मुन्ना बजरंगी का फेसबुक पर इतना सक्रिय होना पुलिस के लिए गंंभीर चुनौती है। मुन्ना बजरंगी के नाम से फेसबुक पेज काफी पुराना है । लंबे समय से निष्क्रिय रहे इस पेज पर पिछले साल सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद से सक्रियता बढ़ी है। यही नही मुन्ना बजरंगी के समर्थकों की भी संख्या भी फेसबुक पर तेजी से बढी है । यहां तक कि मुन्ना बजरंगी यूथ ब्रिगेड भी बना लिया गया है। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर जेल में कैद एक माफिया डान कैसे अपने फेसबुक पेज को अपडेट करता है । इस पेज पर डालने के लिए मुन्ना बजरंगी की तमाम तस्वीरे कहां से उपलब्ध हो जाती हैं । जबकि जेल में कैमरा फोन या कोई भी इस तरह का उपकरण ले जाना असम्भव है। सूत्रों की माने तो इस पूरे नेटवर्क को बड़े शातिरआना अंदाज में मुन्ना बजरंगी से गुर्गे चलाते हैं। और समाज में बजरंगी के दहशत को कायम रखने के लिए इस तरह के हथकंडे लगातार आजमाते रहते हैं ।
Next Story
Share it