Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है

लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है
X
एकबार फिर से उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी। बृहस्पतिवार को लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आए नतीजों में बीजेपी एक भी अतिरिक्त सीट अपनी झोली में नहीं डाल सकी यहां तक कि उसने अपनी सीट भी गंवा दी है।
उपचुनावों के इन परिणामों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लंबी छलांग लगाने और आगे जाने के लिए आपको दो कदम पीछे जाना पड़ता है। राजनाथ सिंह ने यह बातें भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए वही कदम है।
बृहस्पतिवार को देशभर में चार लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान की गणना हो रही है। इन में उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया के साथ उत्तर-पूर्वी भारत की नगालैंड लोकसभा सीट शामिल है।
पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमत का अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा कोई असर
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमत का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार बढ़ी कीमतों को कम करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि आज जो भी तेल के दाम बढ़ रहे हैं उसका कारण अतंरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमते हैं।
Next Story
Share it