Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जो लोग आरक्षण खत्म होने की बात कर रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ बोल रहे : डिप्टी सीएम

जो लोग आरक्षण खत्म होने की बात कर रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ बोल रहे : डिप्टी सीएम
X
आंबेडकर ने देश को जोड़ने का काम किया। पिछड़ों व दलितों को आरक्षण के जरिए अधिकार मिले। जो लोग आरक्षण खत्म होने की बात कर रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ बोलते हैं। समाज को बांटने वालों को चिन्हित करने की जरूरत है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह बात कही है। वह राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज की ओर से शनिवार को विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति समागम में बोल रहे थे।
इस मौके पर समाज ने आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को सम्मानित किया। उन्हें हाल ही योगी सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा, सभी जिलों में दलित मित्र दिवस मनाया जाएगा।
14 मई से पूरे प्रदेश में यह काम शुरू हो जाएगा। बिहार की तर्ज पर दलितों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग भी की जाएगी। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा, एक होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद जुगल किशोर, विनोद सोनकर, बीना मौर्य भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में लखनऊ में हाथ से मैला उठा रही तीन महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
दलित विरोधी थे जिन्ना
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा, जिन्ना दलित विरोधी थे। बंटवारे के बाद जो दलित पाकिस्तान से भारत आना चाहते थे, उन्हें वहां मैला उठाने और साफ -सफाई के लिए रोक लिया गया। भीमराव आंबेडकर ने कई बार यह मुद्दा तत्कालीन पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी हस्तक्षेप की अपील की लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत ने इस मांग को नजरअंदाज कर दिया।
Next Story
Share it