Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कमालपुर में मंत्रोच्चार के बीच की गई गुरु गोरखनाथ, जाहरवीर बाबा, मां काली मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

कमालपुर में मंत्रोच्चार के बीच की गई गुरु गोरखनाथ, जाहरवीर बाबा, मां काली मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
X
सैकड़ो भक्तो ने पहले दिन पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत, पूरी रात भजन कीर्तन में सराबोर रहे भक्त

2 दिन लगातार 11 ब्राह्मणों ने हवन पूजन कर मंदिर में स्थापित की गई मूर्तियाँ
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में गुरु गोरक्षनाथ, जाहरवीर बाबा, माँ काली की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई।
मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करने से पूर्व उनको नगर भ्रमण कराया गया और विधि विधान से राजस्थान बांगड़ धाम से आए गोरख टीला से मुख्य महंत बालयोगी रूपनाथ जी महाराज ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की।
महिलाओं ने बधाई गीत गाये और मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर गोरक्षटीला गोगामेड़ी के मुख्य महंत बालयोगी रुपनाथ महाराज ने कहा कि बिना प्राण प्रतिष्ठा के मूर्ति की स्थापना करना शास्त्र विरुद्ध है गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर बाबा की आराधना कभी निष्फल नही जाती। उनका स्मरण करने मात्र से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। ददरेवा व गोगा मेड़ी के पवित्र तालाब में स्नान करने से सारी बीमारियों का नाश होता है गुरु गोरखनाथ की सेवा करने से स्त्रियों की सूनी गोद भर जाती है प्राण प्रतिष्ठा में प्रदीप नाथ जी, मुकेश राठौर, राकेश शर्मा, कबाड़ी नाथ, प्रमोद कोटला, जोगिंद्र सोनीपत, डॉ राजकुमार दिल्ली, श्री पाल लोधी, मनोज भारद्वाज, संदीप शर्मा, सुघर सिंह सैफई, तारासिंह सिरसागंज, बी पी सिंह यादव बहादुरपुर, चन्द्र प्रकाश शर्मा फिरोजाबाद, मधु दुवे, महावीरजी, मुकेश राठौर, मनोज भारद्वाज, दर्शन पाल, सहित आसपास के जनपदों से आए सैकड़ों की संख्या में गोरखनाथ भक्त मौजूद रहे इस दौरान बालयोगी महंत रुपनाथ जी ने सभी भक्तों को आशीर्वचन दिया और कहा पूजा का फल कभी निष्फल नहीं जाता पूजा का फल अवश्य प्राप्त होता है लेकिन पूजा के लिए सच्ची श्रद्धा और मन का होना बहुत आवश्यक है। भागबत कथा के आयोजक मोहनलाल को गुरु रुपनाथ ने मंदिर का महंत नियुक्त किया। नवनिर्मित मंदिर में गोरखनाथ धूणा व माँ काली की अखण्ड ज्योति प्रकट की गयी जो लगातर जलती रहेगी। इसी तरह की ज्योति गुरु गोरखनाथ मंदिर गोरखटीला गोगामेड़ी पर सैकड़ो साल से लगातार जलती आ रही है। मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ रही।
Next Story
Share it