Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, फिर चली धूल भरी आंधी

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, फिर चली धूल भरी आंधी
X

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर को मौसम एक फिर सुहाना हो गया. आसमान में काले घने बादल छाने की वजह से चार बजे शाम में ही अंधेरा हो गया. बादल छाने की वजह से दिन के तापमान में भी कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस वजह से उमस भी बढ़ गई. ध्यान हो कि मौसम विभाग ने यूपी और आसपास के राज्यों में अगले 48 घंटे तक आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की हई है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में बीते बुधवार शाम आए आंधी तूफान में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि इटावा में चार, मथुरा में तीन और आगरा में एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
अवस्थी ने बताया कि आगरा के एतमादपुर में मकान पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. हाथरस से मिली खबर के अनुसार वहां बिजली गिरने से 15 वर्ष के एक किशोर की मौत हो गई. घटना हाथरस जंक्शन थानाक्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव की है. अभी तक की जांच में पता चला है कि किशोर खेत से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया.अवस्थी ने बताया कि प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल या कल सुबह तक राहत पहुंचायें.

Next Story
Share it