Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरठ में कल से सड़कों पर दौड़ेंगी यूपी-100 की 32 बाइकें

मेरठ में कल से सड़कों पर दौड़ेंगी यूपी-100 की 32 बाइकें
X
यूपी-100 की 32 बाइकें सोमवार से शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। संकरी गलियों में भी वह आसानी से पहुंच सकेंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय फोन सुनने के लिए हेलमेट में ही माइक्रो फोन की सुविधा दी गई है। सोमवार को एसएसपी राजेश पांडेय इन बाइकों को हरी झंडी दिखाएंगे।
एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के मुताबिक, मेरठ जिले में पहले से यूपी-100 की 22 इनोवा और 37 बुलेरो हैं। अब मुख्यालय द्वारा जिले को यूपी-100 की 32 नई बाइकें उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिस मोटर परिवहन प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर से ये बाइकें मेरठ आ चुकी हैं। इसमें से नगर क्षेत्र के लिए 23, देहात के लिए 7 बाइकें आवंटित की गई हैं। दो बाइकों को रिजर्व में रखा है। बाइकों को चलाने के लिए 113 कांस्टेबल, 113 होमगार्ड तैनात किए गए हैं जो तीन शिफ्टों में संचालन करेंगे। ये बाइकें अत्याधुनिक तकनीक हूटर, सायरन, फ्लेसर लाइट और माइक्रो फोन से लैस हैं।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि वर्तमान में यूपी-100 का मेरठ में रिस्पांस टाइम तकरीबन 12 मिनट है। हमें इसे 10 मिनट पर लेकर आना है। जिले में 32 बाइकें चलने से रिस्पांस टाइम में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।
Next Story
Share it