Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छह दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं में नेत्रत्व क्षमता विकास शिविर का समापन समारोह

छह दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं में नेत्रत्व क्षमता विकास शिविर का समापन समारोह
X
मुरादाबाद कुंदरकी
कुंदरकी नगर में नेहरू युवा क्लब हाथीपुर चित्तू के तत्वाधान में चल रहे छह दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं में नेत्रत्व क्षमता विकास शिविर का समापन समारोह हुआ जिसमें झांसी की रानी और रजिया सुल्ताना बनने का संकल्प के साथ किया गया इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल डिग्री कॉलेज में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित नई रोशनी शिविर के समापन पर ब्लॉक कुंदरकी के 5 बच्चों को 125 महिलाओं को ₹600 प्रति Skype फंड व प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर बिलारी विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान फैजी ने कहा कि जब महिलाएं स्वयं अपना नेतृत्व करेंगे तो वह समाज का निर्माण करेंगे वह दिन दूर नहीं जब समाज में फैली अराजकता का अंत हो जाएगा विशिष्ट अतिथि इमामुद्दीन तुर्की डिग्री कॉलेज के प्रशासक आरिफ़ पाशा एड ने कहा महिलाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए समाज के जागरुक लोगों को आगे आना है और महिलाओं को रूढ़िवाद सोच को छोड़ना होगा और आत्मनिर्भर बनना होगा महिलाओं के मजबूत होने से कई परिवार मजबूत होते हैं अब वह दिन दूर नहीं जो महिला शक्ति भी पुरुष शक्ति से कमतर नहीं मानी जाएगी नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की ने बताया किस सामाजिक नेटरतव करने का कानूनी अधिकार गृह व्यवस्था स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे 9 बिंदुओं पर 125 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि निश्चित तौर पर महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगे और उनके जीवन में नई रोशनी की किरण अवश्य चमकेगी इस अवसर पर नवाब हुसैन मिर्जा याकूब आसिफ इकबाल रामपाल सिंह डॉ राजीव शर्मा डॉक्टर मोहम्मद हुसैन आसिफ हुसैन मुमताज उद्दीन जेवा परवीन मेराज आलम देवी तरन्नुम फिरासत चौधरी रविंद्र कुमार गुप्ता आवरण अग्रवाल आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे सभीरिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद का आभार कार्यक्रम की संयोजिका व सचिव जेबा तबस्सुम ने किया....
Next Story
Share it