Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल, कोतवाल समेत तीन निलंबित

महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल, कोतवाल समेत तीन निलंबित
X
उन्नाव - ब्लाक कर्मी पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगा तो पुलिस ने उसी नाम के नगर पंचायत लिपिक को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस हरकत से नाराज नगर पंचायत कर्मियों ने सोमवार को प्रदर्शन शुरू किया तो किशोरी की मां ने भी विरोध जताया। मौके पर मौजूद दारोगा ने पीडि़त महिला से जमकर गाली-गलौज की। इसका वीडियो वायरल होने पर एसपी ने कोतवाल, दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया वहीं महिला की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के देवगांव से पांच दिन पूर्व एक किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी की मां ने ब्लाक में तैनात होरीलाल नाम के सफाई कर्मी पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू की। सोमवार को नगर पंचायत में लिपिक के पद पर तैनात दूसरे होरीलाल को रेलवे स्टेशन स्थित उसके घर से पुलिस ने उठा लिया। वह खुद को बेगुनाह बताता रहा पर पुलिस ने एक नहीं सुनी। पुलिस कार्रवाई की जानकारी साथी कर्मचारियों को हुई तो वह बिफर गए। कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंच हंगामा किया और पुलिस विरोधी नारे लगाकर सड़क पर बैठ गए।
इसी बीच किशोरी की मां भी वहां पहुंच गईं और गलत व्यक्ति को उठाने की बात कहकर पुलिस पर बरस पड़ी। महिला की बातें सुन दारोगा अजय राजावत भड़क गए और जमकर गाली-गलौज की जिसका वहां किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें कोतवाल चुपचाप खड़े तमाशा देख रहे थे जबकि सिपाही दारोगा का साथ दे रहा था। एसपी पुष्पांजलि तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत कोतवाल कुलदीप तिवारी, अजय राजावत और सिपाही रविशंकर को निलंबित कर दिया।
चर्चित माखी कांड में भी रही दारोगा की अहम भूूमिका
निलंबित किए गए दारोगा अजय रजावत का माखी के चर्चित दुष्कर्म कांड से भी गहरा नाता रहा है। वह उस समय माखी में ही तैनात था। पीडि़त किशोरी के मामले में अनसुनी पर सीबीआइ इस दारोगा से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि उसने इस मामले के बाद खुद के सफीपुर स्थानांतरण की बात कह विवेचना एसओ द्वारा करने की बात कह खुद को बचाया था।
Next Story
Share it