Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के हाथ में सुरक्षित तेली समाज का भविष्य- विजय साहू मून

सपा के हाथ में सुरक्षित तेली समाज का भविष्य- विजय साहू मून
X
अनुराग गुप्ता

बहराइच । समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय साहू मून ने कहा है कि तेली समाज का भविष्य सपा के हाथों में ही सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इस समाज को हमेशा धोखा दिया । तेली समाज के लोग सीधे-साधे सरल स्वभाव के व्यापारी व्यक्ति हैं । भारतीय जनता पार्टी ने इन को बरगलाने का काम किया पिछले चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर कर इनको बेवकूफ बनाया और वादा किया कि हम आपके समाज के व्यक्ति को राज्यपाल बनाएंगे राज्यसभा भेजेंगे,परंतु जब समय आया तो भाजपा नेताओं के झूठ की कलाइयां खुलती नजर आई । तेली समाज के ना ही किसी व्यक्ति को राज्यसभा भेजा गया ना ही किसी व्यक्ति को विधान परिषद सदस्य बनाया गया ना ही किसी व्यक्ति को संगठन में जगह देकर सम्मान दिया गया । इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा तेली समाज का शोषण कर रही है और आजकल जिस तरह की घटनाएं हमारे समाज के साथ हो रही है वह अत्यंत दुखद है हमारे समाज के लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं ,उनकी जमीनों पर कब्जे हो रहे इलाहाबाद के जुड़ा पुर में हमारे समाज के लोगों की हत्या कर दी गई उनकी बेटियों का बलात्कार किया गया जो बहुत ही निंदनीय वह शर्मनाक है, परंतु आज तक प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की । इन सारी घटनाओं से समाज के अंदर काफी असंतोष व्याप्त है अतः पूरे प्रदेश में जल्द ही प्रत्येक जनपदों में समाजवादी पार्टी के बैनर तले साहू समाज को एकत्रित कर संगठित करने का कार्य करूंगा जिस में मुख्य रुप से माननीय जगजीवन प्रसाद साहू जी सदस्य विधान परिषद जी की भूमिका भी अहम रहेगी जल्द ही जिला सम्मेलनों की शुरुआत होगी । मून ने बताया कि उनके इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से होगी । जिला 27 मई रविवार को वाराणसी में प्रथम जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे पूरे प्रदेश से समाज के लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी से इस अभियान का शंखनाद होगा और पूरे प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में तेली समाज को एकत्रित करने का और संगठित करने का काम किया जाएगा। 2019 में तेली समाज भारतीय जनता पार्टी से अपने अपमान का बदला लेगा और इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि यह समाज व्यापारी समाज है और जब यह समाज किसी से कुछ लेता है तो उसे ब्याज सहित वापस करता है चाहे वह सम्मान हो या अपमान भारतीय जनता पार्टी ने तेली समाज का अपमान किया है उसकी कीमत भी उसे चुकानी पड़ेगी । आगामी 2019 के चुनाव में तेली समाज को जब-जब सम्मान मिला तो समाजवादी पार्टी ने दिया चाहे वह राज्यसभा सांसद का पद हो चाहे वह विधानसभा का टिकट हो चाहे वह खनन मंत्रालय हो चाहे वह दर्जा प्राप्त मंत्री हो चाहे वह पिछड़ा आयोग का सदस्य हो चाहे संगठन में पदाधिकारी हो सबसे अधिक सम्मान समाजवादी पार्टी ने तेली समाज को दिया है और तेली समाज ब्याज सहित 2019 के चुनाव में वोट देकर इस सम्मान को उतारने का काम करेगा पूरा समाज एक होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा ।
Next Story
Share it