Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैजाबाद की साधना द्विवेदी का लोअर पीसीएस में चयन, गोरखपुर में कैंट थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी

फैजाबाद की साधना द्विवेदी का लोअर पीसीएस में चयन, गोरखपुर में कैंट थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी
X
फैज़ाबाद। जिले के रुधौलिया माया बाजार के रहने वाले विनय द्विवेदी की बेटी साधना 2015 बैच की सिपाही हैं। पुलिस भर्ती में ट्रेनिंग के बाद चिलुआताल थाने पर पहली पोस्टिंग हुई। वर्तमान में कैंट थाने में सीसीटीएनएस में कार्यरत हैं। साधना के पिता बैंक के कैशियर हैं। परिवार में छोटा भाई है। सिपाही में भर्ती होने से पहले वह पीसीएस की तैयारी कर रही थी और परीक्षा दी थी। सिपाही की नौकरी मिलने के बाद भी तैयारी जारी रखीं। हालांकि उसके बाद का रिजल्ट अभी नहीं आया है।
साधना ने अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से अर्थशास्त्र में एमए किया है। तैयारी के खर्च का बोझ परिवार पर न पड़े इसलिए इन्होंने सिपाही भर्ती को भी प्राथमिकता दिया था। दिन में ड्यूटी के बाद रात में तैयारी करती थी।

इनसे सीखे: महिला सिपाही से बन गई कोआपरेटिव इंस्पेक्टर

कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही साधना द्विवेदी का लोअर पीसीएस में चयन हो गया है। सिपाही से अब वह कोआपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हो जाएंगी। चयन होने के बाद उनके परिवार में काफी खुशी है।
साधना ने सिपाही भर्ती के दौरान ही यह परीक्षा दी थी जिसका अब रिजल्ट आया है।
Next Story
Share it