Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए 24 घंटे में 7 एनकाउंटर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए 24 घंटे में 7 एनकाउंटर
X
योगी सरकार के आने के बाद यूपी पुलिस ने कई ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए. कई एनकाउंटर्स के बाद पिछले कुछ दिनों से एनकाउंटर की खबरें आना कम हो गई थीं. लेकिन शनिवार और रविवार को यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से पश्चिमी यूपी थर्रा गया. कानून-व्यवस्था पर सख्ती का आलम यह है कि इन दिनों प्रदेश में बदमाश खुद को खुले में नहीं बल्कि जेलों में महफूज महसूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में यूपी पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 एनकाउंटर किए हैं. इनमें से तीन एनकाउंटर तो सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में हुए हैं. एक नोएडा फेज 3, दूसरा दादरी और तीसरा दनकौर में. इसके अलावा दो एनकाउंटर गाजियाबाद में हुआ, पहला थाना विजय नगर में और दूसरा थाना सिहानी गेट में. जबकि एक मुठभेड़ सहारनपुर में और एक एनकाउंटर मुजफ्फरनगर में हुआ है.
नोएडा फेज 3 मुठभेड़
नोएडा के फेज 3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया है. पृथला के पास हुई इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के पास से AK- 47 और एक राइफल भी बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक बदमाश के खिलाफ कई हत्या के मामले दिल्ली-एनसीआर में दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह इस मुठभेड़ में ADG प्रशांत कुमार बाल-बाल बचे, उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. इस मुठभेड़ को एसएसपी और ADG की टीम दोनों मिलकर दे रहे थे. मुठभेड़ में बदमाश के पास से एक स्वफ्टि डिजायर कार भी बरामद हुई है. श्रवण चौधरी सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद का रहने वाला था.
दादरी एनकाउंटर
ग्रेटर नोएडा का दादरी थाना क्षेत्र उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी के म्यू सेक्टर में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र बुलंदशहर निवासी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. दादरी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पर लूट हत्या व चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं पुलिस फरार जितेंद्र के साथी को पकड़ने के लिए कोम्बिंग कर रही है.
दनकौर एनकाउंटर
वहीं दूसरी ओर दनकौर थाना इलाके में भी मुठभेड़ हुई है जहां 2 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे. चेकिंग के दौरान थाना दनकौर की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, 04 मोबाइल फोन के अलावा चोरी का एक ट्रक भी बरामद हुआ है.
गाजियाबाद में देर रात लोगों को निशाना बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़
गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट के राजनगर एक्सटेंशन के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि 1 फरार हो गया है. इस मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक काली रंग की पल्सर बाइक पर सवार राहुल नाम के बदमाश और उसके एक साथी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने को कोशिश की. जिसके बाद पकड़े जाने के डर से इन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों की तरफ से गोली चलने की वजह से पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. राहुल का अपराधिक इतिहास पुलिस थानों में दर्ज है बताया जा रहा है कि देर रात वह राजनगर एक्सटेंशन में लोगों को निशाना बनाता था. उसके पास से मोटरसाइकल, अवैध असलहा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं.
25 हजार का इनामी भी गाजियाबाद में हुआ गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह को गोली लगने की सूचना है. मुठभेड़ में एक बदमाश भी घायल हुआ है. यह मुठभेड़ थाना विजय नगर के बहरामपुर इलाके में हुई है. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपयों का इनामी और हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश सोनू सुंदर गिरफ्तार किया गया है.
सहारनपुर में लूट की वारदात कर भाग रहा बदमाश हुआ ढेर
सहारनपुर में किसान को गोली मार कर एक लाख रुपयों की लूट कर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने किसान को गोली मार कर उससे बाइक और एक लाख रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की भिडंत उनकी तलाश में चेकिंग कर रही पुलिस के साथ हो गई. अचानक हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की कार्यवाही में 25 हजार का इनामी बदमाश अहसान मारा गया है. जानकारी के मुताबिक एहसान सलीम शामली जिले के झींझाना का रहने वाला था. मुठभेड़ में घायल हुए एहसान को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक एसआई भी घायल हुआ है.
मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बसीकलां गांव के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश और एक सब इंस्पेक्टर सोबिर नागर के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक शातिर बदमाशों के खिलाफ दर्जनों लूट डकैती के मुकदमे मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं. बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 1 बाइक और दर्जनों कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों और पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में घायल बदमाश रहीश और जाहिद जनपद मेरठ के हराखिवाई के निवासी हैं.
Next Story
Share it