Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बहराइचः मुठभेड़ में दबोचे गए तीन ईनामी डकैत, डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख का ईनाम घोषित था

बहराइचः मुठभेड़ में दबोचे गए तीन ईनामी डकैत, डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख का ईनाम घोषित था
X
बहराइच जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और डकैतों के बीच हुए एक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार डकैतों में सजायाफ्ता अभियुक्त बुढ़ऊ भी शामिल है. मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ थाना रुपईडीहा क्षेत्र के जैतापुर गांव के पास हुआ. एसपी जुगल किशोर तिवारी के निर्देश पर एसएसटी, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की टीम ने ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दिया. दरअसल, नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में डकैती की लगातार दो घटनाओं के बाद दहशत का माहौल बना हुआ था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे.
बताया जाता है एसएसटी और पुलिस टीम मंगलवार देर रात गश्त पर थी तभी जैतापुर गांव के पास डकैतों से उनका सामना हो गया. पुलिस से खुद को घिरा हुआ पाकर डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिग में 3 डकैत घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि डकैतों के अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए.
गौरतलब है रुपईडीहा थाना क्षेत्र में डकैती की वारदातों के बाद एडीजी गोरखपुर जोन ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख का ईनाम घोषित किया था जबकि डीआईजी और एसपी ने भी गिरफ्तार डकैतों पर 50 50 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था.
एसपी जुगल किशोर तिवारी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों डकैत शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें शामिल बुढ़ऊ नामक डकैत सजायाफ्ता अभियुक्त है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी डकैतों पर लूट, डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास समेत दर्जन भर से अधिक मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुठभेड़ में घायल डकैतों के साथियों की तलाश के लिए इलाके में पुलिस की कांबिंग देर रात तक जारी रही. उन्होंने बताया कि टीम को गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
Next Story
Share it