Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायिका नीलम करवरिया ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित ।

X
मेजा/इलाहाबाद ..
विधान सभा मेजा भाजपा विधायिका नीलम करवरिया ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर मेजारोड में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम के दौरान विधान सभा के कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों को विधायक जी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ नीलम करवरिया और संत हरि चैतन्य जी ने दीप प्रज्ज्वलीत कर के किया। इस दौरान विधायिका नीलम करवरिया ने कार्यक्रम में आये हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वगात कीया।आगे विधायिका जी ने का कहा कि मैंने चुनाव के दौरान जो विधान सभा की जनता से वादा किया था उसको पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हु और उस दिशा में मुझे काफी सफलता मिली है ।मेजा विधायक ने विधान सभा मे अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कई करोड़ का कार्य कराया । विधायक ने विकास के लिए वही नजर डाली जहाँ अब तक किसी विधायक की नजर नहीं पहुंची सबसे पहले उन्होंने अपनी निधि से 41 परिषदीय विद्यालयों में आरओ प्लांट(बच्चों को स्वक्ष पेयजल के लिए पानी की) धन अवमुक्त किया । जिसका आज संत चैतन्य जी ने और विधायक ने फीता काटकर लोकार्पण भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सरकार बनते ही मैंने विधान सभा क्षेत्र की सारी सड़कों को गढ़ा मुक्त कराया साथ ही पूर्वांचल विकास निधि से कई सड़को के लिए धन अवमुक्त कराया इसके बाद उन्होंने कहा कि चूंकि मैं भी किसान की बेटी हूँ इस लिए मैंने किसानों के हित के लिये कई प्रयास किये जिसमे नहरों की सफाई, नये नलकूपों की अस्थापना सहित फसलों के उपज का सही दाम तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से हजारों किसानों की ऋण माफी कराई गई
इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जयशंकर पांडेय,नरेंद्र देव पांडेय, आशीष मिश्रा उर्फ मुन्ना भैया विजय भैया हजारों की संख्या में लोग रहे । पूरे कार्यक्रम का संचालन शैलेश पाण्डेय जी ने किया ।
रिपोर्टर:-आशीष शुक्ला
मेजा इलाहाबाद
Next Story
Share it