Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गरीबों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए यूपी बोर्ड में हो रही सख्ती: अखिलेश यादव

गरीबों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए यूपी बोर्ड में हो रही सख्ती: अखिलेश यादव
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी बोर्ड में नकलविहीन परीक्षा कराए जाने पर योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह गरीबों को आगे बढ़ने से की साजिश है. कन्नौज दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में सख्ती के इंतजाम सरकार की एक साजिश है. अखिलेश ने बैंक घोटाला और पकौड़े पर भी बीजेपी सरकार पर जमकर चुटकी ली.
बता दें रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने कन्नौज पहुंचे थे अखिलेश यादव. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, " नकलविहीन परीक्षा गरीबों और किसानों के बच्चों को नौकरी से रोकने की साजिश है. सरकार के पास नौकरी नहीं है. इसलिए बोर्ड परीक्षा में सख्ती के इंतजाम किए गए हैं. यह सरकार गरीबों की तरक्की रोकना चाहती है. यह नहीं चाहती की गरीबों के बच्चे आगे बढ़ें."
दरअसल अखिलेश यादव छात्रों द्वारा लाखों की संख्या में बोर्ड परीक्षा छोड़ने के सवाल पर बोल रहे थे. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर कहा, " नोटबंदी के दौरान गरीबों ने जो अपने पैसे बैंकों में जमा किए थे उसे अमीर लेकर भाग गए. गरीबों का पैसा गरीबों को नही मिल रहा. गरीब का जमा पैसा अमीरों को मिल रहा है. पीएम ने कन्नौज में अपने भाषण में कहा था कि गरीबों के खाते में रूपये आएंगे. जो पैसा गरीबों का था वह देश के बड़े लोग लेकर भाग गए."
बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा, " पांच साल में सिर्फ सिलेंडर और चूल्हा दिया. हम चाहते हैं कि बीजेपी के लोग हमें पकौड़ा बनाना सिखाएं. यह सरकार पकौड़े और चाय पर चर्चा करती है. अब सपा सच्चाई पर चर्चा करेगी."
गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "कांग्रेस से हमारी दोस्ती रहेगी, लेकिन कांग्रेस को अपने सहयोगी दलों का सम्मान करना चाहिए. सम्मान करेगी तो अच्छा होगा."
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड में अब तक 10 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बोर्ड परीक्षाओं में हो रही सख्ती को साधने में जुटे हैं. उनका निशाना वे छात्र हैं जो 2019 में पहली बार मतदान करेगा.
Next Story
Share it