Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने नामांकन दाखिल किया

सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने नामांकन दाखिल किया
X
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया. इस दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब खान और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया. किसानों के कर्जमाफी में भी उन्हें धोखा ही दिया गया. योगी सरकार में किसान ठगा महसूस कर रहा है.
चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के समय में यूपी का चौतरफा विकास हुआ. पार्टी प्रत्याशी को लेकर सभी कार्यकर्ता एक जुट हों. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के कहने पर ही पार्टी ने प्रवीण कुमार निषाद को प्रत्याशी बनाया है.
सपा नेता ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव को समाजवादी पार्टी एक तरह से 2019 से पहले का सेमीफाइनल मानकर लड़ रही है. राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि चार साल की केन्द्र और एक साल की प्रदेश की सरकार में विकास कार्य रुके हुए हैं. जनता इन्ही आधार पर समाजवादी पार्टी को वोट देगी. वहीं वहीं सपा एमएलसी संतोष यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं और प्रधानमंत्री पकौड़ा बेंचने की बात कर रहे हैं. तभी यूपी बोर्ड से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा छोड़ रहे हैं.
Next Story
Share it