Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हो सकता है तेंदुए के पास कट्टा रहा हो...

हो सकता है तेंदुए के पास कट्टा रहा हो...
X
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में तेंदुए के मारे जाने पर तंज कसा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पुलिस के वीरों ने राजधानी में तेंदुए को मार गिराया है। हो सकता है तेंदुए के पास भी कोई कट्टा रहा हो। दरअसल, अखिलेश ने पुलिसकर्मी के बयान पर ये प्रतिक्रिया दी। शनिवार को तेंदुए के मारे जाने पर एक पुलिसकर्मी ने कहा था कि आमने-सामने की कार्यवाही में तेंदुआ मारा गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजे लिए और ये कहा कि क्या तेंदुआ गोली चला रहा था।
अखिलेश यादव रविवार को गोरखपुर व फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। सपा ने गोरखपुर से इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद और फूलपुर से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रवीण निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बेटे हैं। प्रवीण को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने की। जबकि नागेंद्र को प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना देर शाम जारी की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में जनता भाजपा से केंद्र के पांच और राज्य के दो बजटों का हिसाब लेगी। पार्टी मुख्यालय पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि अब सपा सिर्फ सच्चाई पर चर्चा करेगी। भाजपा तो चाय-पकौड़ों में उलझाकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि भाजपा सरकार में 15 हजार से ज्यादा उद्योगपति विदेश चले गए हैं। नोटबंदी ने लोगों को कैशलेस बना दिया। अब भ्रष्टाचार से बैंक भी कैशलेस हो रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लागत का फॉर्मूला ही बदल दिया गया। नीरव मोदी के पीएनबी का पैसा लेकर भाग जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि एक चिट्ठी से इतनी बड़ी रकम हड़पने का फॉर्मूला तो बीजेपी वालों के ही पास है।
गोरखपुर के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सपा को समर्थन देने की घोषणा की। डॉ. संजय ने स्पष्ट किया है कि सपा को सिर्फ समर्थन दिया गया है, विलय नहीं किया गया है।
एक हजार करोड़ में बाराबंकी तक नहीं पहुंचेगा एक्सप्रेस-वे
पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार ने सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं। इससे तो यह बाराबंकी तक भी नहीं बनेगा। वाराणसी और अयोध्या को भी इससे नहीं जोड़ा। सीएम योगी पुजारी हैं, कम से कम वे तो इसका ख्याल रखते। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे की घोषणा की है, पर इसका सीमांकन तो बताएं। उसके बिना यह घोषणा झूठी है।
गोरखपुर के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सपा को समर्थन देने की घोषणा की। डॉ. संजय ने स्पष्ट किया है कि सपा को सिर्फ समर्थन दिया गया है, विलय नहीं किया गया है।
एक हजार करोड़ में बाराबंकी तक नहीं पहुंचेगा एक्सप्रेस-वे
पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार ने सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं। इससे तो यह बाराबंकी तक भी नहीं बनेगा। वाराणसी और अयोध्या को भी इससे नहीं जोड़ा। सीएम योगी पुजारी हैं, कम से कम वे तो इसका ख्याल रखते। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे की घोषणा की है, पर इसका सीमांकन तो बताएं। उसके बिना यह घोषणा झूठी है।
इन्वेस्टर्स समिट के लिए मिला न्यौता
अखिलेश ने कहा, इन्वेस्टर्स समिट में सरकार की ओर से मुझे न्यौता मिला है। हमनें भी न्यौता देने आए लोगों को पकौड़ा खिलाकर भेजा। प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए, इसके लिए हम भी हर सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
Next Story
Share it