Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

LLB के छात्र की पीट-पीटकर हत्या मामले में छात्रों ने निकाला जुलूस

LLB के छात्र की पीट-पीटकर हत्या मामले में छात्रों ने निकाला जुलूस
X
इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र की पीट-पीटकर हत्या मामले में समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एसएसपी दफ्तर तक जुलूस निकाला. इस दौरान छात्रों ने एसएसपी दफ्तर का घेरावकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं छात्रों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों की ​गिरफ्तारी की मांग की. उधर मामले में एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात बेरहमी से पीटे गए एलएलबी के छात्र दिलीप कुमार सरोज की रविवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मामले 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से वेटर मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिटाई से मौत का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने इलाहाबाद एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है.
एसएसपी आकाश कुल्हरि ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक अन्य अभियुक्त विजय शंकर सिंह है, जो गाजीपुर में टीटीई है. इस मामले में कटरा चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मे खाने के विवाद के बाद कुछ दबंगों ने एलएलबी के छात्र की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद रेस्टोररेंट के कर्मचारियों ने बुरी तरह से घायल छात्र को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती करवाया था. कोमा में गए छात्र दिलीप की रविवार सुबह मौत हो गई.
Next Story
Share it