Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी दुनिया के सबसे बड़े शो मैन, उनके भाषण की ज्यादातर बातें झूठी: जयराम रमेश

मोदी दुनिया के सबसे बड़े शो मैन, उनके भाषण की ज्यादातर बातें झूठी: जयराम रमेश
X

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे मारक शक्ति वाले नेताओं का सामना कर रही है। पार्टी को उन्हीं की भाषा में उनसे मुकाबला करना होगा। अमित शाह और मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा से बिल्कुल अलग है। मोदी और शाह दोनों हमारे समाज और सभ्यता की जड़ों पर हमला करते हैं।

मोदी को अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा शो मैन बताते हुए जयराम ने कहा कि उनके भाषण की ज्यादातर बातें झूठी होती हैं, लेकिन वह अपनी बातें लोगों को समझा जाते हैं। 2014 में बेहतर प्रचारक की जीत हुई थी, लेकिन बेहतर इंसान हार गया था। राहुल हमेशा से मोदी से बेहतर इंसान रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को बेहतर विपक्ष की तरह काम करना सीखना होगा क्योंकि पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रही है, विपक्ष में नहीं।

बोले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उत्पीड़क नहीं, सलाहकार बनें

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अब पथप्रदर्शक के रूप में काम करना चाहिए, न की सताने वालों की तरह। पार्टी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले युवा नेता निर्णायक भूमिका में आ जाएं। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम से संकेत हैं कि पार्टी वापसी कर रही है और राहुल गांधी पूर्णकालीन नेता बन चुके हैं। गुजरात में पार्टी को 41 फीसदी वोट मिले। यह पार्टी की वापसी का पहला संकेत है, जिसमें कोई संदेश नहीं है।

कांग्रेस को गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनानी चाहिए थी। हम सिर्फ इसलिए चुनाव नहीं जीत सके क्योंकि भाजपा ने छिपकर समझौते किए। वहीं गुजरात चुनाव से पहले के और बाद के राहुल गांधी में काफी अंतर है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात चुनाव के दौरान इतने दिनों तक राज्य में बिताना साबित करना था कि वे नर्वस थे और भाजपा का 99 सीट पर रुक जाने से कांग्रेस को नैतिक शक्ति मिली है।

जयराम ने कहा कि पार्टी के बूढ़े नेता सलाह दे सकते हैं और दिशा बता सकते हैं। टाटा स्टील कोलकाता साहित्य मिलन में पहुंचे रमेश ने कहा, वरिष्ठ नेताओं ने दुनिया देखी है और संसद में भूमिका अदा की है, लेकिन हमें युवा लोगों की भी जरूरत है। हमें सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव जैसे नेताओं को प्रोजेक्ट करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Next Story
Share it