Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर महोत्सव में पुलिस का लाठीचार्च

गोरखपुर महोत्सव में पुलिस का लाठीचार्च
X
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख के गृह जिले गोरखपुर में चल रहे महोत्सव के दौरान कल पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस महोत्सव में भोजपुरी गायिकी मालिनी अवस्थी अपने सुरों के जलवे बिखेर रही थी. हजारों की संख्या में मालिनी को सुनने लोग भी आए हुए थे. तभी पुलिस और युवकों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
दरअसल मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ उमड़ गई थी. भीड़ में खड़े पुलिस के एक सिपाही से युवकों की बहस शुरू हो गई. ये बहस इस कदर बढ़ गई कि सिपाही को लाठीचार्ज करनी पड़ी. युवकों पर लाठी बरसाने के दौरान लाठी भी टूट गई.
हालांकि जब सिपाही को पता चलता है कि वह कैमरे में कैद हो रहा है, तब वह वापस लौट जाता है. बता दें कि तीन दिन से चल रहे गोरखपुर महोत्सव का आज आखिरी दिन है. गोरखपुर महोत्सव शुरुआत से ही विवादों में रहा है. पहले महोत्सव के थीम सॉन्ग को लेकर विवाद हुआ तो फिर गोरखपुर में बच्चों की मौत का मामला उठा.
Next Story
Share it