Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुजरात: NCP का नव-निर्वाचित विधायक गिरफ्तार : विजय तिवारी

गुजरात: NCP का नव-निर्वाचित विधायक गिरफ्तार : विजय तिवारी
X
गुजरात में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के नव-निर्वाचित विधायक कंधाल जडेजा को पोरबंदर जिले में कथित तौर पर दंगा करने और एक पुलिस अधिकारी की पिटाई करने को लेकर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में एनसीपी से जीतने वाले जडेजा एकमात्र विधायक हैं।
पुलिस अधीक्षक शोभा भुटादा ने कहा कि 'गॉडमदर एवं दिवंगत संतोखबेन जडेजा के विधायक पुत्र और सात अन्य को पोरबंदर में रानावाव पुलिस थाने में दंगा करने, एक अधिकारी की पिटाई करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
कंधाल जडेजा, उनके दो भाई - करन जडेजा और कना जडेजा तथा करीब एक दर्जन अन्य लोग रानावाव पुलिस थाने में बुधवार सुबह करीब पांच बजे कथित तौर पर जबरन घुसे। उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सामत गोगान की पिटाई की, जो उनके और अन्य के हमले के डर से वहां पनाह लिए हुए थे।
रानावाव पुलिस थाना निरीक्षक एनडी परमार ने बताया, ''आरोपी ने गोगान और वहां मौजूद पुलिस थाना अधिकारी की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया और पुलिस थाने में रखे एक टेलीफोन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
परमार ने बताया कि जडेजा हालिया विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर गोगान से नाराज थे और उनकी तलाश कर रहे थे। उस वक्त गोगान ने पुलिस थाने में पनाह ले रखी थी।
उन्होंने बताया कि गोगान ने कथित तौर पर जडेजा की इच्छा के खिलाफ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन बाद में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। हालांकि, यह बात खत्म नहीं हुई, बल्कि हमले तक जा पहुंची।
जडेजा और अन्य पर आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 147 (दंगा करना), 504 ( इरादतन अपमान करना), 427 ( छोटी मोटी नुकसान पहुंचाना), 332 ( लोक सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए चोट पहुंचाना) और 186 (लोकसेवक को रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Next Story
Share it