Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपाइयों के खिलाफ केस दर्ज करने पर प्रदर्शन, बाराबंकी सांसद ने SDM को दी थी वार्निंग

भाजपाइयों के खिलाफ केस दर्ज करने पर प्रदर्शन, बाराबंकी सांसद ने SDM को दी थी वार्निंग
X
भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत और एसडीएम के बीच सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम सिरौलीगौसपुर अजय कुमार द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बीच में ही छुट्टी से वापस आकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत नौ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ भूमाफिया, स्कूल व तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों की तहरीर सफदरगंज थाने में दी।
एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीएम, नायब तहसीलदार, लेखपाल और एक शिक्षक की तहरीर पर देर रात पुलिस ने कुल चार केस दर्ज कर लिए।
तालाब की जमीन और सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने को लेकर भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत और ट्रेनी आईएएस/एसडीएम सिरौलीगौसपुर अजय कुमार द्विवेदी के बीच काफी विवाद हो गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अधिकारियों से अभद्रता की थी। एसडीएम ने उसी दिन कहा था कि जिन लोगों ने अधिकारियों से अभद्रता की है और अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
इसी के तहत बृहस्पतिवार को एसडीएम ने सफदरगंज थाने में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के खिलाफ भूमाफिया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, उदयभान सिंह पर स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने, एसडीएम से अभद्रता, बलवा करने के साथ ही रमेश चंद्र, राजेश वर्मा और बृजेश सिंह समेत नौ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।
एसडीएम ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इसी मामले में नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह ने पांच नामजद और छह अज्ञात, लेखपाल महेंद्र जायसवाल ने दो नामजद और एक शिक्षक रिजवान ने स्कूल पर कब्जे को लेकर एक नामजद के खिलाफ तहरीर दी। सभी तहरीरों पर देर रात केस दर्ज कर लिए गए।
सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं सीएम साहब को जिले के अधिकारियों के भ्रष्टाचार और उनकी कार्यशैली से अवगत करा चुकी हूं। कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराना निहायत गलत है। एसडीएम के व्यवहार पर आक्रोशित भीड़ को हमने काबू किया और मौके से किसी तरह उन्हें बचाया। कार्यकर्ताओं के साथ इस अन्याय का जवाब जनता उन्हें देगी।
मामले पर एसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सफदरगंज पुलिस से बात हुई है। एसडीएम सिरौलीगौसपुर के थाने में आने की बात वहां के प्रभारी ने बताई है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिए गए हैं।
Next Story
Share it