Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवलखी ग्राउंड राजमहल रोड वड़ोदरा, में पीएम मोदी का जनसम्बोधन :विजय तिवारी

नवलखी ग्राउंड राजमहल रोड वड़ोदरा, में पीएम मोदी का जनसम्बोधन  :विजय तिवारी
X
"प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हस्तक्षेप कर रहा है"

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस से हाल ही में सस्पेंड किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी और पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री आर्मी के पूर्व प्रमुख अरशद रफ़ीक ने सिफारिश की थी,और कहा कि कोंग्रेस के नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया जाये, और इसके अगले दिन ही PM नरेन्द्र मोदी जी को नीच कहा गया था, मणिशंकर अय्यर के घर पर यह गुप्त मीटिंग हुई, जिसके बिषय में भारत सरकार को कोई सूचना नही दिया गया, जब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री था,किसी भी प्रकार की कोई मीटिंग बुलाई जाती तो हम पहले सरकार को सूचित करते थे, और यह भी कहते थे कि आपके सरकार की तरफ से कोई आना चाहता हो तो मीटिंग में आ सकता हैं,की मीटिंग के दौरान क्या बातचीत हुई, किस मुद्दे को लेकर बात हुई,

कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी को विकास की परिभाषा भी नहीं आती हैं, विकास का "व" भी नहीं आता हैं,

"कोंग्रेस एक साल के बाद भी नोटबन्धी को लेकर आज भी रो रही हैं"

किसी के परिवार में किसी का अकाल मृत्यु हो जाने से बहुत ज्यादा दुःख होता हैं, 5-6,दिन तक मौत से गहरा शोक का माहौल रहता हैं, चलो मानलो 12-13,दिन बाद भी उसकी कमी खलती हैं, फिर परिवार के सभी लोग अपने काम धंधे, नौकरी-चाकरी में लग जाते हैं, और सबकुछ भूल जाते हैं, किन्तु किसी परिवार का एक ही सहारा हो कमाऊं बेटा और उसका अकाल मृत्यु हो जायें तो उसको एक साल के बाद भी आँख में से तड़प एवं पीड़ा की वज़ह से ग़म के आंशू छलक जायेंगे, इसी तरह कोंग्रेस का भी नोटबन्धी के कारण यही हाल हुआ है, एक साल के बाद भी "मोदी ने नोटबन्धी किया" उसका रोना आज भी रो रहे हैं, क्योंकि कोंग्रेस ने कमाऊं बेटा खो दिया है ₹500/- और ₹1000/- के नोट रद्दी हो गए जिससे आतंकवाद पलता था,

"नोटबन्धी से 5000 कम्पनियों का 4000 करोड़ का ब्लैकमनी पकड़ाया: PM मोदी जी"

नोटबन्धी से देश में गलत करोबारियों को भगाया हूँ की नहीं, कालाधन के सामने लड़ाई लडू की नहीं जो देश को लुटे हैं, उसको देश को वापस लौटाना होगा, यह नुकसान किसी गरीब परिवार का नही हुआ है, थोड़ी बहुत तकलीफ़ हुई हैं किसी के यहाँ पर धार्मिक प्रसंग था, किसी के बिटिया की शादी थी किसी के फिर भी लाइन में खड़े होकर परेशानी को सहन करके आज भी हमारे साथ हैं, क्योंकि उनकों पता है मोदी जी जो भी किये हैं देश की भलाई के लिए किये हैं,
जो सरकार में था और पाँचो उंगलियां घी में थी उनकों ज्यादा नुकसान हुआ है, हमारी अनेकों कम्पनियां काम कर रही हैं अभी तक 5000,हजार गैरकानूनी तरीके से चल रही कम्पनियों का ताला खुला हैं, दूसरा भी काम चालू हैं केवल पाँच हजार कम्पनियों का 4000,हजार करोड़ का ग़ैरकानूनी बिन-हिसाबी गोरखधंधा पकड़ाया हैं, पीएम मोदी जी ने कहा कश्मीर में हवाला के द्वारा पाकिस्तान से रुपयों का झरना बहता है, सही नोट बैंकों द्वारा और नक़ली नोट आतंकवादीयों के द्वारा आता था, आतंकवाद का कारोबार पाकिस्तान से चलता हैं, नोटबन्धी के बाद हवाला का रुपया किसके-किसके पास आता था, रोज प्रेसकोंफ्रेंस करने वाले भारत देश को सलाह देने वाले अपने आप को तीसमारखाँ समझने वाले, जो यह समझ रहे थे कि सरकार हमारा कुछ भी नहीं करेगीं वो लोग आज पूरी जमात के साथ जेल में सड़ रहे हैं, बैंकों में रुपयों के साथ-साथ पता भी आ गया है, शायद यह बात उनकों अभी तक पता नहीं चला हैं, "मोदी की यही विशेषता है" जो गैरिज में बोरियों में भरकर रुपया पड़ा था, वह अब बैंकों में आकर जमा हो गया है, तीन लाख कम्पनियां गैरकानूनी थी उनको भी नोटीस भेज दिया गया है, अगर वड़ोदरा में एक भी कम्पनियां ग़ैरकानूनी होती तो चारों तरफ़ मोदी हाय-हाय के नारों के साथ मोदी के पुतले जल रहे होते, नोटबन्धी के बाद 3,लाख कम्पनी में से ढ़ाई लाख कम्पनी में ताला लग गया है, कोई रोने वाला अभी तक सामने नही आ रहा है, अनेकों कम्पनी ऐसी है जो शौचालय एवं बाथरूम के जितने ही जगह में दो कुर्सी और टेबल डालकर गली और मोहल्ले के पता होता था, 200,सौ एवं 300,सौ कम्पनी ही रजिस्टर हुई थी अनेकों कम्पनियां ऐसी भी है, जिसमें एक कम्पनी के दो-दो, हजार बैंक अकाउंट हैं, कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी हमकों जवाब दीजिये किस तरह सरकार चलाया एक कम्पनी का कभी दो हजार अकाउंट होता हैं
Next Story
Share it