Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी की नोटबंदी का जवाब गुजरात के लोगों ने वोटबंदी से दिया है: अखिलेश यादव

मोदी की नोटबंदी का जवाब गुजरात के लोगों ने वोटबंदी से दिया है: अखिलेश यादव
X
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से रविवार को आयोजित व्यापारी सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का घमंड यूपी के लोग ही उतारेंगे। निकाय चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 13 प्रतिशत कम हुआ है। ये जीएसटी का असर है। भाजपा ने जितना टैक्स बढ़ाया है गुजरात का व्यापारी अपने वोटों से सब वसूल करेगा।
लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव बतौर अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे।
बीजेपी की नीतियों और नोटबंदी पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी का जवाब गुजरात के लोगों ने वोटबंदी से दिया है। गुजरात में बीजेपी को हराने की व्यवस्‍था वहां के व्यापरियों ने कर दी है। 2019 में मोदी की तानाशाही को हटाने के लिए भी व्यापरियों को बिगुल फूकना होगा।
नोटबंदी पर पीएम को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाएगा, लेकिन आरबीआई की रिपोर्ट ने इसे झूठा करार दे दिया। सारा पैसा बैंक के पास वापस आ गया। अब मोदी जी को जवाब देना है कि काला धन कहां से आया।
सीता को चुराने वाला 'योगी' के भेष में था
वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर रामगोपल यादव ने कहा कि सीता को चुराने वाला भी 'योगी' के भेष में था। प्रदेश में राम राज्य तभी आएगा जब मोदी का राज खत्म होगा।
एफआरडीआई बिल का करेंगे विरोध
राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने कहा कि हम सरकार द्वारा लाए जा रहे फाइनेंशियल रेजोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल (एफआरडीआई बिल) का सदन में विरोध करेंगे। अगर ये बिल आ गया तो बैंक कभी भी जनता का पैसा लेकर भाग सकते हैं।
Next Story
Share it