Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2019 में मोदी को हटाने के लिए व्यापारियों को तैयार कर रहे अखिलेश

2019 में मोदी को हटाने के लिए व्यापारियों को तैयार कर रहे अखिलेश
X

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 के चुनाव में केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों के कारण व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों को घाटा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है। अखिलेश लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रही हो लेकिन सच तो ये है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले भाजपा का जनाधार घटा है। बीजेपी का वोट 13 प्रतिशत घटा है। मोदी की तानाशाही को हटाने के लिए व्यापारियों को बिगुल फूंकना होगा।

नोटबंदी पर पीएम को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाएगा, लेकिन आरबीआई की रिपोर्ट ने इसे झूठा करार दे दिया। सारा पैसा बैंक के पास वापस आ गया। अब मोदी जी को जवाब देना है कि काला धन कहां से आया।

Next Story
Share it