Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनाव की अफरातफरी के बीच विजय तिवारी की खेल मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से बातचीत

चुनाव की अफरातफरी के बीच विजय तिवारी की खेल मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से बातचीत
X
वडोदरा : गुजरात में चुनाव की भागा -दौड़ी के बीच गुजरात भाजपा के खेल मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से जनता की आवाज़ के पत्रकार विजय तिवारी ने बात की, दरसल कुछ दिन पहले एक विवादास्पद बयान दिया था.. राजेंद्र त्रिवेदी ने , जिसका वीडियो वायरल हो गया था । उनका बयान था -'मुझे टिकट न दो, चलेगा, पर पार्टी विरोधी काम करने वालों को फटकारने की मंजूरी दे दो।'

वायरल वीडियो में मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी कहते हैं कि अभी एक झूठी पत्रिका सामने आई है। इससे मुझे याद आया कि एक समय केसरिया पैनल बना था। तब तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कांशीराम राणा ने मुझे कहा था कि ऐसे पार्टी विरोधी काम करने वालों को पकड़कर मारना। मैं तो केवल इतना ही चाहता हूँ कि मुझे टिकट नहीं दोगे, तो चलेगा, पर पार्टी विरोधी काम करने वालों को फटकारने की अनुमति दे दो।
इस पर जनता की आवाज़ के विजय तिवारी से बेबाक बोले गुजरात के खेल-मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी और हाल ही में तैयार हुआ है, इसलिए इसके बारे में कुछ भी स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अपना बचाव करते हुए वे कहते हैं कि मैंने मारने के बारे में कुछ नहीं कहा है। बस यही कहा है कि जब कांशीराम राणा अध्यक्ष थे, तब इस तरह का मामला सामने आया था, तब ही जवाबदारों ने उसका परिणाम भोगा था।
Next Story
Share it