Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ओखी' के पीडि़तों की सहायतार्थ पीएम आपदा कोष में दिया पांच करोड़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओखी के पीडि़तों की सहायतार्थ पीएम आपदा कोष में दिया पांच करोड़
X

लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों की सहायता के लिए पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में पांच करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट करने के बाद पांच करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश में भाजपा से निर्वाचित को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उनको सूचना मिली कि चक्रवाती तूफान 'ओखी' से कई राज्यों में बड़ा नुकसान ने हुआ है। इसके बाद उन्होंने सभी मेयर के साथ आज की अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा को स्थगित करने के साथ ही पीएम को सहायतार्थ राशि का चेक सौंपा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने चक्रवाती तूफान 'ओखी' से प्रभावित लक्षद्वीप व अन्य राज्यों के प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया।

गौरतलब है कि केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ओखी ने अब गुजरात और महाराष्ट्र का रुख कर लिया है। आज ही मौसम विभाग ने दोनों राज्यों को अलर्ट जारी किया है। दोनों राज्यों के कई क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है। हवा की रफ्तार करीब 55 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से कल जारी अलर्ट के मुताबिक, तूफान के कारण आज महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़, ग्रेटर मुंबई, नासिक, अहमदनगर और पुणे जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। तूफान के कारण केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अभी तक लापता हैं।

Next Story
Share it