Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगरीय निकायचुनाव के सभी प्रभारी अधिकारी समय से कार्य पूर्ण करें: जिलानिर्वाचन अधिकारी

नगरीय निकायचुनाव के सभी प्रभारी अधिकारी समय से कार्य पूर्ण करें: जिलानिर्वाचन अधिकारी
X

हरदोई( लक्ष्मी कांत पाठक )

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्ेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया में लगे प्रभारियों को निर्देश दिये कि चुनाव में अब कम समय रह गया है इसलिए सभी प्रभारी अपनी दी हुई जिम्मेदारियों को समय से पूर्ण कर ले तथा सभी उप जिलाधिकारी एवं आर0ओ0आज ही बैलेट पेपर,मतदान लिस्ट एवं अन्य चुनाव सामग्री की पैकिंग आदि आज ही करा लें ।उन्होने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर सी0सी0कैमरे उचित स्थान पर लगाये जाये जहां से गेट व अन्य गतिविधियां कैमरे में कैद हो सके । उन्होने कहा कि स्ट्ांग रूम की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाये और दिन में दो बार उपजिलाधिकारी या तहसीलदार स्ट्ांग रूम का निरीक्षण किया जायेगा और पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल,मतदेय स्थल तथा स्ट्ांग रूम के आस पास किसी बाहरी एवं अनधिक्त व्यक्ति द्वारा प्रवेश नहीं किया जायेगा और अगर कोई बाहरी व्यक्ति इन स्थानों पर मिलें तो उनके विरूद एफ0आई0आर0के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी ।उन्होंने कहा है कि पार्टी रवानगी स्थल,मतदेय स्थल तथा स्ट्ांग रूम में पोलिंग पार्टी के अधिकारी/कर्मचारी ,प्रेक्षक,उपजिलाधिकारी एवं जोनल /सेक्टर मजिस्ट्ेट के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगें ।बैठक में अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्ेट,सभी उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहें ।

Next Story
Share it