Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धनतेरस पर सीएम योगी पूर्वांचल के लोगों को देंगे कई सौगात

धनतेरस पर सीएम योगी पूर्वांचल के लोगों को देंगे कई सौगात
X

सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं. यहां वह कई योजनाओं की सौगात जनता को देंगे. इनमें चीनी मिल, कारखानों के शिलान्यास के साथ स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन शामिल है. नदियों पर पुल बनाने की योजनाएं हैं तो कॉलेजों की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है. सुबह 10 बजे सीएम योगी गोरखपुर के फर्टिलाइजर कारखाने का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद 11.20 से 1 बजे तक वह पिपराइच चीनी मिल का शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1.15 से 2 बजे तक चंदाघाट पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 3.35 से 4.30 तक कैम्पियरगंज में कालेजों की आधारशिला रखेंगे. शाम 5 बजे सीएम योगी गोरखपुर क्लब में कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी शाम 6.20 बजे चैंबर आफ इंडस्ट्रीज, व्यापार मंडल के साथ बैठक होनी है. यहां वह पूर्वांचल में व्यापार में बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों की समस्याएं आदि जानने की कोशिश करेंगे. सोमवार रात सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे. मंगलवार 17 अक्टूबर को सुबह 10.50 बजे सीएम चरगांवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह गोल्हुआ घाट पुल का भी शिलान्यास करेंगे. 11.40 से 12.20 तक तरकुलानी रेग्युलेटर का, 12.20 बजे कुशीनगर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

इसके बाद सीएम गोरखपुर के नौसड़ में सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. साथ ही दोपहर आमी नदी पर पुल का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी लोकार्पण भी करेंगे. 18 अक्टूबर को सीएम योगी अय़ोध्या में दीपावली मनाएंगे उसके बाद 19 अक्टूबर को गोरखपुर में वनटांगियों के साथ दीपावली मनाएंगे.

Next Story
Share it