Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपराधियों में खौफ पैदा करे पुलिस: सीएम

अपराधियों में खौफ पैदा करे पुलिस: सीएम
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को थाना व तहसील स्तर पर जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि निचले स्तर तक अपराधमुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था बनाई जाए. डीएम और एसएसपी हर हाल में इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं. तहसील व थाने स्तर पर भ्रष्टाचारियों और संदिग्धकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कर्मचारियों, अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर एवं जनशिकायतों के निस्तारण में कोताही बरते जाने पर डीएम और एसएसपी की जवाबदेही तय होगी. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर कानून व्यवस्था और दीपावली व छठ पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी को सम्बोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने त्यौहारों और नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत हर स्तर पर सुरक्षा प्रबन्ध चाक-चौबन्द रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्वों और त्यौहारों को शान्ति के साथ मनाए जाने की परम्परा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए. लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों की स्थापना और उनके विसर्जन के सम्बन्ध में भी सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए.

उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर सतर्कता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इनसे सम्बन्धित तैयारियां समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं. संवेदनशील मतदेय स्थलों को चिन्हित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में निर्वाचन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. त्यौहारों के दौरान चोरी, लूटपाट, महिलाओं से छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग की घटनाएं रोकने के समुचित प्रबन्ध किए जाएं. विशेष तौर पर बाजारों व सर्राफा बाजारों आदि में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हों.

'पुलिस बिना किसी दबाव के अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करे'

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार में परिवर्तन लाए, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो और आम जनता के बीच उसकी छवि बेहतर हो. थाना सहित प्रत्येक स्तर पर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पुलिस बिना किसी दबाव और हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारियों से परामर्श कर मेरिट के आधार पर थानाध्यक्षों की तैनाती सुनिश्चित कराएं.

बीट सिपाही से लेकर ऊपर तक के सभी पुलिस अधिकारियों को जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सिद्ध हो, उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए.

'यूनिवर्सिटीज में अराजकता पर लगाएं रोक'

उन्होंने अभिसूचना तंत्र को सुदृढ़ किए जाने, अवैध घुसपैठियों और नक्सलियों, अवैध खनन, पशु तस्करी, अवैध बूचड़खानों, संगठित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एटीएस और एसटीएफ की अलग-अलग टीमें बनाकर यह कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

थानेवार संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर उनकी कार्यशैली पर निरन्तर निगरानी सुनिश्चित कराई जाए. एंटी रोमियो स्क्वाॅड को सशक्त कर महिलाओं की छेड़छाड़ और उनके प्रति दुव्र्यवहार की घटनाएं रोकी जाएं. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक केन्द्रों में अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. विश्वविद्यालय/काॅलेज प्रशासन तथा विद्यार्थियों के बीच समुचित संवाद स्थापित कराया जाए.

'थाना स्तर तक पहुंचाएं डिजिटल व्यवस्था'

यूपी-100 की कार्यप्रणाली में कुछ सुधार आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसको और बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जनपदों को उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर जैसे-डैशबोर्ड, पेट्रोलिंग मैनेजमेण्ट, पुलिस थाना एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन का थाने स्तर तक प्रभावी इस्तेमाल किया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि बस्तियों के बीच में पटाखों गोदाम या बिक्री की व्यवस्था न होने दी जाए. पटाखों की बिक्री सुरक्षित व खुले स्थानों पर किए जाने की व्यवस्था हो, जहां पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध हों. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों पर और अधिक सतर्कता की आवश्यकता की बात कही.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Next Story
Share it