Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शबरी संकल्प अभियान : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बजन दिवस का आयोजन

शबरी संकल्प अभियान : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बजन दिवस का आयोजन
X
हरदोई( लक्ष्मी कांत पाठक )कुपोषण की व्यापकता को दृष्टिगत शासन द्वारा संचालित होने वाले शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत 05 वर्ष तक के बच्चो मे कुपोषण के चिन्हांकन हेतु 24 एवं 27 अक्टूबर को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बजन दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस संबन्ध में एक बैठक आज यहां विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र ने कहा कि शासन के इस महात्वकांक्षी अभियान जो कि एक महान पुनीत कार्यक्रम है। इसमें सभी को बढ़चढ़कर भाग लेते हुये कुपोषण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जाने वाले शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत 24 व 27 अक्टूबर को जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले बजन दिवस में शतप्रतिशत 5 वर्ष तक के बच्चों को लाकर बजन करायें। उन्होने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये।
राज्य पोषण मिशन के तत्वाधान में 24 व 27 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होने वाले बजन दिवस की सफलता हेतु आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से पूर्व जनपद के समस्त 3923 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित दशा में बजन मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही बजन लिये जाने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य संबन्धित अधिकारियों को शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुपालन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता वर्मा ने बताया कि शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत 24 एवं 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बजन दिवस की तैयारियां जोरों से की जा रही है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु संबन्धितों की लिखित डियूटी लगाई जा रही है। 17 एवं 18 अक्टूबर को कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जायेगा। कार्यक्रम पर नजर रखने एवं आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यालय स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की जा रही है। जनसामान्य की सहभागिता हेतु ब्लाक स्तरीय बैठकों को भी आयोजित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 मन्नीलाल सहित अन्य जनपदीय अधिकारी, सीडीपीओ आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it