Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का सांसद अंशुल वर्मा ने मेला एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का सांसद अंशुल वर्मा ने मेला एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
X
हरदोई ( लक्ष्मीकांत पाठक) पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज यहां गांधी भवन में भव्यता के साथ तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभाराम्भ सांसद अंशुल वर्मा ने किया तथा सरकारी एवं गैर सरकार संस्थाओं द्वारा स्थापित की गई 60 से ऊपर प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया। जनपदीय एवं गैर जनपदीय सांस्कृतिक दलों, शैक्षिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति की गई जिसकी सभी ने सराहना की। मेला एवं प्रदर्शनी में भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर आयोजित एकात्म मानववाद गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी को संबोधिक करते हुये बतौर मुख्य अतिथि सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि सरकार पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष इसलिये मना रही है कि उनकी अवधारणा को सकार कर गरीब पिछड़े, असहायों को उनका हक मिल सके तथा सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जन-जन को हो और वह अपने हक अथवा अधिकार के लिये स्वयं जागरूक हों। यह दायित्व सरकार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन को सौंपा है जिसका ये दोनो बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुये कहा कि वर्तमान समय में अधिकारियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये जा रहे है। वह चाहें ऋण मोचन कार्यक्रम हो अथवा भू माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही। सांसद श्री वर्मा ने कहा कि बेटों के साथ ही बेटियों को शिक्षित कर उन्हे आगे बढ़ायें। प्रत्येक क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करें ताकि बेटियां मां बाप का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन करें।एकात्म मानववाद गोष्ठी को संबोधित करते हुये सांसद अंजूबाला ने कहा कि पं0दीनदयाल उपाध्याय भारत के सबसे तेजस्वी तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक रहे, उनके चिन्तन के मूल में लोकमंगल एवं राष्ट्र का कल्याण समाहित है। उनकी सोच को ही साकार करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने जनसामान्य से कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखें तथा उसका लाभ उठायें। उन्होने यह भी कहा कि सभी अपने घरों मेे शौंचालय का निर्माण अवश्य करायें ताकि सरकार की स्वच्छता की अवधारणा को साकार किया जा सके। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र ने शासन द्वारा संचालित एवं जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जनता दर्शन, माननीय मुख्यमंत्री संदर्भ, संम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, जनता दर्शन आदि विभिन्न माध्यमों सें प्राप्त होने वाली शिकायतो का समयबद्ध गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है। गॉव की जनता को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर न जाना पडे इसके लिए पहल करते हुए जनपद हरदोई में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रारम्भ किया गया। अवैद्य खनन के बारे मे जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि अवैद्य खनन को रोके जाने हेतु अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत वाहनों को अवैद्य परिवहन में पकड़ा गया। अवैद्य रूप से संचालित भट्टो पर कार्यवाही की गई। इसी के साथ ही बालू की समस्या को दूर करने हेतु जनपद मे पांच बालू खनन क्षेत्रों को विज्ञप्ति कराकर अनुज्ञा पत्र जारी किया गया। तीन और क्षेत्रों का गठन कर विज्ञापित कराया गया। भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के संबन्ध में बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में जनपद हरदोई में 20 सितम्बर 2017 तक शासकीय भूमि पर कब्जा 123.88 हे0, अतिक्रमणकर्ता 2173, विभिन्न कानूनों के अन्तर्गत दर्ज वादों की संख्या 35, एफ0आई0आर0 3, रिक्त कराई गई भूमि 4.66 हे0। ग्राम समाज की कब्जेवाली चिन्हंाकित भूमि 956.76 हेक्टेयर, अतिक्रमणकर्ता 35067, धारा 67 मे दर्ज वादों की संख्या 408, एफ0आई0आर0 56, रिक्त कराई गई भूमि 793.25 हे0। कुल चिहिन्त भूमाफिया 67, गुण्डाएक्ट के तहत 05 के विरूद्ध कार्यवाही की गई तथा 33 के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में कार्यवाही की गई। भूमाफियाओं के कब्जे में कुल 134.160 हे0 राजकीय भूमि पाई गई। दायर किये गये राजस्व सिविल वादों की संख्या 50। रिक्त कराई गई भूमि 43.024 है। ओडीएफ के संबन्ध में बताया कि जनपद को खुले में शौंच मुक्त (ओ0डी0एफ0) बनाने के लिये जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। 22 सितम्बर तक 24152 शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है तथा 8348 निर्माणाधीन है। ओ0डी0एफ0 करने के लिये 191 ट्रिगरिंग टीमों का गठन किया गया है। 282 ग्राम पंचायतों में 1518 राजमिस्त्रियों को लगाकर व्यक्गितगत शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। गेहूं खरीद के विषय मे बताया कि रबी क्रय वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत जनपद हरदोई में 84 क्रय केन्द्रों को संचालित कर 128000 मी0टन के लक्ष्य के विपरीत 97335.73 मी0टन गेहूं की खरीद की गयी जो लक्ष्य के सापेक्ष 76.04 प्रतिशत रही। किसानों को 15914.39 लाख का भुगतान कर 16750 किसानों को लाभान्वित किया गया। गत वर्ष की खरीद 20965 मी0ट0 थी जबकि इस लगभग पांच गुना अधिक कर जनपद गेंहूं खरीद में प्रदेश मे टाप टेन की श्रेणी मे शामिल किया गया। अवैद्य शराब के विरूद्ध कार्यवाही के संबन्ध में बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देशन में जनपद में अबैद्ध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीमों द्वारा 01 मई से 21 सितम्बर, 2017 तक 1368 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। छापे डालकर 15226 लीटर कच्ची और अंग्रेजी 5145 ली0 शराब बरामद की गयी और 1,30,000 किग्रा0 अबैद्ध लहन को नष्ट किया गया। छापेमारी की कार्यवाही में लगभग 550 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खाद्यांन की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाये गये कदम के बारे मे बताया कि उचित दर मूल्य पर बिकने वाले खाद्यान्न, मिट्टी का तेल की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। छापेमारी में गडबडी पाये जाने पर 20 के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी, 3 लोग गिरफ्तार किये गये तथा 29 व्यक्तियो को अभियोजित किया गया, 37 दुकानों को निलम्बित एवं 13 दुकाने निरस्त करते हुए 172000 की प्रतिभूति की राशि जब्त की गई। इसी के साथ ही अभियान चलाकर 5275 अन्त्योदय योजना के तथा 72353 पात्र गृहस्थी योजना के अपात्र कार्ड निरस्त किये गये। सर्वे में 52400 पात्र पाये गये आवेदन पात्रों को आनलाइन किया जा रहाकृषि ऋण मोचन योजना की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबन्ध में बताया कि प्रथम चरण मे 33508 किसान ऋण मोचन हेतु अर्ह पाये गये। समिति द्वारा फसली ऋण मोचन की धनराशि रू0 एक सौ पंचानवे करोड़ इकहत्तर लाख अणसठ हजार आठ सौ सतरह रूपये एवं सत्तहत्तर पैसे का हस्तान्तरण संबधित कृषकों के खातों में किया जा रहा है।इससे पूर्व सांसद द्वय ने जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरदोई के तत्वाधान में आयोजित अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। भारी भीड़ के बीच प्रत्येक स्टाल पर जा-जाकर प्रदर्शन की गई प्रदर्शनी की जानकारी ली। अन्त्योदय मेले में जनपदीय एवं गैर जनपदीय सांस्कृति दलों एवं कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी विधाओं का प्रभावी ढंग से प्रदर्शन किया गया जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का आगाज लखनऊ से आयी नन्ही परी स्वरा त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना में अभिनय कर किया जिसे लोग देखते ही रह गये। लुप्त होती नौटंकी विधा को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रयास भजन एवं र्कीतन पार्टी ने साकार किया। लखनऊ से आये कव्वाल निसार ने राष्ट्रीय एकीकरण पर कव्वाली की प्रस्तुति की। कानपुर से पधारे जादूगर रत्नाकर ने जलवा बिखेरा, लखनऊ से आयी इसिता पटेल ने लावणी, अन्जाना ब्राडकास्टर्स प्रा0लि0 द्वारा तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न लोक गीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य सत्यनारायण मधुप द्वारा वेदमन्त्रांे का उच्चारण कर एवं कलश की स्थापना कराकर किया गया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में डी0एस0सी0एल0 शुगर मिल रूपापुर, जिला नगरीय विकास प्राधिकरण हरदोई डूडा, गन्ना विकास विभाग, डीएससीएल शुगर हरियावां, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, नूरजहां सामाजिक शैक्षणिक एवं हस्त शिल्प सेवा संस्थान, जिला सूचना कार्यालय अन्त्योदय प्रदर्शनी, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, केन्द्रीय बीज भण्डार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बंसल बजाज, विद्युत विभाग, सौर ऊर्जा विभाग नेडा, पंचायतीराज विभाग, परिवार कल्याण विभाग, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्य्रकम, मलेरिया फाइलेरिया, आयुषविंग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एन0सी0डी0 क्लीनिक, अरबन प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र चन्दीपुरवा व आलूथोक, बेसिक शिक्षा विभाग, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण विभाग, तंबाकू नियंत्रण इकाई, राजकीय जिला पुस्तकालय, डायल यूपी 100, महिला हेल्पलाइन 1090, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, श्रम विभाग, गुप्ता ब्रदर्स, नाथ सीड्स, यूपीएल लि0, राजकीय फल संरक्षण केन्द्र लक्ष्मी बिहार कालोनी, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, पशु विभाग, बैंक आफ इण्डिया आरएससीटी व फाइनेनसियल लिटरेसी, त्रिफला आयुर्वेदिक संस्थान, एसबीआई लाइफ तथा मुरादाबाद मेटल वर्क आदि सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के स्टाल लगाये गये। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0अश्विनी कुमार, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार सहित अन्य जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।
Next Story
Share it